








बीकानेर abhayindia.com हिन्दू जागरण मंच की ओर से आगामी चैत्र शुक्ल प्रतिपदा पर निकली जाने वाली धर्मयात्रा एंव महाआरती के तैयारियां जोर-शोर से चल रही है।
मंच के प्रान्त महामंत्री जेठानन्द व्यास ने बताया कि एक तरफ शहर के मुख्य मार्गो पर मंच के कार्यकर्ता ध्वजा झण्डे लगा रहे है और शहर के सर्किल भी झंडिय़ों से सज गए है। मौहल्लों में निमन्त्रण सभाएं भी की जा रही है जिसमें आमजन से प्रतिपदा के शुभ अवसर पर अपने निवास, अपने मौहल्लों को सजाने का आग्रह किया जा रहा है। साथ ही घरों में रंगोली बनाना व मिष्ठान बना कर प्रसाद के रूप में सभी को वितरित किए जाने का आग्रह किया जा रहा है। धर्मयात्रा के मार्ग के बारें में सभी को अवगत करवाया जा रहा है जिससे किसी प्रकार की कोई परेशानी का सामना आमजन को न करना पडे।
व्यास के अनुसार आमजन को अपने घर पर लगाने के लिए विभिन्न प्रकार के झण्डे मंगवाए गए है जिसको लेने के लिए धर्मयात्रा के मुख्य कार्यालय जसोदा भवन में होड लगी हुई है। इस वर्ष विशेष रूप से युवा वर्ग व महिलाएं काफी सक्रिय है।





