बीकानेर abhayindia.com श्रीकृष्ण माहेश्वरी मण्डल की ओर से सेठ गिरधरदास जनमोहनदास मूंधड़ा पुरस्कार समारोह १२ जनवरी को टाउन हॉल में मनाया जायेगा।
समारेाह की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को हुई श्रीकृष्ण माहेश्वरी मंडल प्रतिनिधियों की मिटिंग में निर्णय लिया गया कि समारोह में सैकेण्डरी, सीनीयर सैकेण्डरी, स्नातक व स्नातकोत्तर के अलावा प्रोफेशनल कोर्स जैसे- सीए, आईसीडब्ल्यूए, सीएस, एमबीए, बीई, बीटेक, एमबीबीएस, एमएस एमडी, बी-फार्मा, एम-फार्मा, एलएलबी, एलएलएम, पीएचडी, बीएड, एमएड इत्यादि को पुरस्कृत किया जायेगा।
बीकानेर : प्राध्यापक (मा.शि.) प्रतियोगी परीक्षा, 2018 हुई आयोजित
मिटिंग में मण्डल अध्यक्ष नारायण बिहाणी,सचिव गोपाल कृण मोहता व उपाध्यक्ष किशन चाण्डक, दाऊलाल बिन्नाणी, गिरधर दास मोहता, जगदीश कोठारी, कालूजी राठी, राजेश झंवर, रामकिशन राठी, रामकुमार राठी, रामकिशन डागा, राजेश बिन्नणी आदि सभी कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित थे।