Friday, May 10, 2024
HometrendingBikaner Politics : अर्से बाद मिले दो दिग्‍गजों के हाथ, और पिघल...

Bikaner Politics : अर्से बाद मिले दो दिग्‍गजों के हाथ, और पिघल गई जमी हुई बर्फ

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Bikaner. Abhayindia.com बीकानेर की राजनीति के दो दिग्‍गज चेहरों के हाथ जब आपस में मिले तो अर्से से जमी हुई बर्फ पिघल सी गई। असल में, केन्‍द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल और पूर्व सिंचाई मंत्री देवी सिंह भाटी के बीच लंबे समय से अदावत चल रही थी। आज दोनों ही दिग्‍गज नेताओं की जब मुलाकात हुई तो उसके कई मायने निकाले गए। लेकिन, मुलाकात के बाद दोनों ही नेताओं के चेहरों पर लाली सी छा गई। दोनों ने चुनाव को लेकर मंत्रणा की। साथ ही आगामी रणनीति तय की।

आपको बता दें कि केन्‍द्रीय मंत्री ने आज सांसद सेवा केन्‍द्र में कोलायत से भाजपा प्रत्‍याशी अंशुमान सिंह भाटी से मुलाकात की। उसके बाद वे देवीसिंह भाटी से मिले। इस दौरान बीकानेर भाजपा देहात अध्‍यक्ष जालम सिंह भाटी, चंपालाल गेधर सहित अनेक नेता मौजूद रहे। इससे पहले केन्‍द्रीय मंत्री मेघवाल ने शुक्रवार को बीकानेर पश्चिम से भाजपा प्रत्‍याशी जेठानंद व्‍यास और बीकानेर पूर्व से भाजपा प्रत्‍याशी सिद्धीकुमारी से भी मुलाकात करते हुए चुनावी रणनीति पर चर्चा की।

आपको यह भी बता दें कि मेघवाल और भाटी के बीच रिश्‍तों की खाई कम होने से विरोधियों में खलबली सी मची हुई है। क्‍योंकि एससी-एसटी बाहुल्‍य हैं ऐसे में इस चुनाव में भाटी को मेघवाल का साथ कई मायनों में फायदा पहुंचाने वाला साबित हो सकता है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular