Wednesday, May 14, 2025
Hometrendingबीकानेर : एमजीएसयू में प्लेसमेंट शिविर, विद्यार्थियों ने दिखाया उत्साह...

बीकानेर : एमजीएसयू में प्लेसमेंट शिविर, विद्यार्थियों ने दिखाया उत्साह…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेरabhayindia.com महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के आंतरिक गुणवत्ता प्रकोष्ठ एवं स्कूल ऑफ लॉ एवं भारत सरकार के एमएसएमई के चैंबर ऑफ कॉमर्स के संयुक्त तत्वावधान में स्कूल ऑफ लॉ परिसर में प्लेसमेंट शिविर का आयोजन किया गया। इसमें विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ भाग लिया।

डॉ. सीमा जैन ने बताया कि परामर्श शिविर में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम के चेंबर ऑफ कॉमर्स के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र जैन, एमएसएमई के बीकानेर इकाई अध्यक्ष हनुमान अग्रवाल एवं भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त परामर्शक योगेश जुल्का ने अपनी सेवाएं दी। अध्यक्षता प्रोफेसर एसके अग्रवाल ने की।मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए एमएसएमई डायरेक्टर राजेंद्र जैन ने बताया कि उनका लक्ष्य अगले वित्त वर्ष तक 2,000 से अधिक आशार्थियों को प्रशिक्षण प्रदान कर रोजगार उपलब्ध कराना है।

अध्यक्षता करते हुए महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर के आंतरिक गुणवत्ता प्रकोष्ठ के निदेशक प्रोफेसर एस के अग्रवाल ने कहा कि विश्वविद्यालय की ओर से छात्रों के कौशल उन्नयन हेतु समय समय पर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा।

इस रोजगार परक प्रशिक्षण शिविर के आयोजन बाद यह सुनिश्चित किया जाएगा कि इस प्रशिक्षण के उपरांत सभी आशार्थी अपने स्वरुचि का रोजगार कर सके एवं नवीन रोजगार निर्मित करने में सक्षम हो। योगेश जुल्का जो भारत सरकार से मान्यता प्राप्त एमएसएमई परामर्शक है, ने बताया कि किस तरह से एमएसएमई के तहत संचालित योजनाओं का छात्रों द्वारा अधिक से अधिक लाभ प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि बदलते परिवेश में विद्यार्थियों को ‘जॉब सीकरÓ ना होकर ‘जॉब गीवरÓ की भूमिका में आना होगा।

इसके लिए युवाओं को अपने दृष्टिकोण एवं मानसिकता में बदलाव लाने की आवश्यकता है। एमएसएमई के बीकानेर अध्यक्ष, हनुमान प्रसाद अग्रवाल ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर का आयोजन सरकार से प्राप्त सहायता राशि से किया जाएगा। यह 30 से 60 दिन तक का हो सकता है, जो आशार्थियों के लिए बहुत ही लाभदायक होगा।

Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular