Friday, May 17, 2024
Hometrendingअब प्रदेशव्‍यापी रंग में रंगने वाला है पूर्व मंत्री भाटी का धरना,...

अब प्रदेशव्‍यापी रंग में रंगने वाला है पूर्व मंत्री भाटी का धरना, 4 फरवरी को इन इलाकों से बीकानेर के लिए कूच करेंगे गोप्रेमी…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com गोचर, ओरण व चारागाह की जमीन पर कब्जों को नियमन करने के राज्य सरकार के फैसले के बाद से बीकानेर में पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी शरह नथानिया गोचर भूमि में चल रहे बेमियादी धरना अब प्रदेशव्‍यापी रंग में रंगने की रणनीति की ओर चल पड़ा है। आंदोलन को समर्थन के लिए बीकानेर जिलेभर के ही नहीं, बल्कि प्रदेशभर से गोप्रेमी जुट रहे हैं। इसी क्रम में राजस्‍थान गो सेवा समिति ने भाटी को धरने का समर्थन किया है।

समिति के प्रदेशाध्‍यक्ष एवं महंत दिनेशगिरि महाराज की अगुवाई में बुधगिरि मढी प्रांगण फतेहपुर से, रघुनाथ भारती महाराज बाडमेर से, गोविंद महाराज श्रीपतिधाम नंदनवन सिरोही से, गोविंदराम शास्‍त्री खेडापा जोधपुर, रामदास महाराज देवरी मठ जोधपुर सहित सैकड़ों गोप्रेमी 4 फरवरी को बीकानेर के लिए रवाना होंगे। समिति के प्रदेशाध्‍यक्ष ने इस अवसर पर सभी गोप्रेमियों को धरनास्‍थल पर एकत्र होकर एकजुटता दिखाने का अनुरोध किया है। आपको बता दें कि पूर्व मंत्री भाटी के धरने पर सांसद प्रताप पुरी सहित प्रदेश के कई जनप्रतिनिधि और साधुसंत आकर समर्थन जता चुके हैं। अब इसे प्रदेशव्‍यापी रूप देने के लिए भाटी समर्थक पूरे जोशखरोश से जुटे हुए हैं।

इधर, पूर्व मंत्री भाटी का धरना आज 20वें दिन भी जारी है। धरना स्थल पर विभिन्न समाजों के मौजीज व आम जन, साधुसंत व धरने को समर्थन देने के लिए युवा शक्ति भी अब मुखर होकर आन्दोलन में भाटी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी हैं। धरना स्थल पर समर्थन जताने आये गोप्रेमियों को सम्बोधित करते हुए पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी ने कहा कि गाय, गोचर के लिए मैं अन्तिम सांस तक लडूंगा। सरकारें आती है ओर जाती है लेकिन गोमाता शाश्वत है। गोमाता की भूमि पर कब्जेधारियों को पट्टे देने की सरकार का निर्णय सीधेसीधे हमारी संस्कृति पर हमला है। जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्‍त नहीं किया जा सकता।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular