Sunday, May 5, 2024
Homeबीकानेरबीकानेर : वरिष्ठ नागरिकों के लिए तीर्थयात्रा की ट्रेन कल होगी रवाना,...

बीकानेर : वरिष्ठ नागरिकों के लिए तीर्थयात्रा की ट्रेन कल होगी रवाना, 116 वरिष्ठ तीर्थ यात्री…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com देवस्थान विभाग द्वारा संचालित वरिष्ठ नागरिक तीर्थयात्रा योजना की दूसरी ट्रेन बीकानेर रेलवे स्टेशन से 22 नंवबर को प्रातः 9 बजे रामेश्वरम के लिए प्रस्थान करेगी। सहायक निदेशक सोनिया रंगा ने बताया कि इस ट्रेन में बीकानेर,जोधपुर व उदयपुर संभाग के कुल 965 वरिष्ठ तीर्थ यात्री रामेश्वरम व मीनाक्षी मंदिर के दर्शन हेतु प्रस्थान करेगें।

बीकानेर संभाग से इस यात्रा के लिए 116 वरिष्ठ तीर्थ यात्रियों का चयन हुआ है। चयनितों में बीकानेर के 46, चुरू के 17, हनुमानगढ के 22 तथा श्रीगंगानगर के 31 वरिष्ठ नागरिक शामिल हैं। उन्होंने बताया कि यात्रियों को बीकानेर रेलवे स्टेशन पर प्रातः 5 बजे मूल आधार कार्ड व भामाशाह कार्ड (मय दोनों की छायाप्रति) और मूल आवेदन मय चिकित्सा प्रमाण पत्र तथा 2 पासपोर्ट साईज के फोटो के साथ अनिवार्य रूप से रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नं 1 पर बने वेटिग हाॅल पर बने कांउटर पर सम्पर्क करना है, साथ ही दैनिक उपयोगी सामग्र्री कपडें दवा, कम्बल आदि साथ लानेे हैं।

बीकानेर : तो भूमि आवंटन के लिए तुरंत हो कार्यवाही : कलक्टर कुमार पाल गौतम

बीकानेर : जिला मुख्यालय पर कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन, मंत्री कल्ला ने कहा …

उन्होंने बताया कि इस टेªन के संचालन हेतु सभी प्रशासनिक तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। संभागीय आयुक्त, बीकानेर द्वारा ट्रेन प्रभारी, अनुरक्षको, एवं चिकित्सक मय टीम नियुक्त किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक GRP जोधपुर द्वारा 1+4 के GRP जाप्ते की नियुक्ति की जा चुकी है। इस यात्रा के अन्तर्गत यात्रियों को यात्रा के साथ साथ ठहरने व खाने पीने के सभी इंतजाम राज्य सरकार द्वारा निःशुल्क किये जायेगें।

बीकानेर : भाजपा की सुशीला कंवर राजपुरोहित ने महापौर के किया नामांकन दाखिल, सुशीला ने कहा …

जब होने लगी इस शहर में 500 और 2000 के नोटों की बारिश, देखें वीडियो

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular