








बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर के फोटो जर्नलिस्ट मनीष पारीक की कोरोना जांच की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इससे पहले स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट में उसकी रिपोर्ट पॉजीटिव बताई गई थी।
सीएमएचओ डॉ. बी. एल. मीणा ने अभय इंडिया को बताया कि फोटो जर्नलिस्ट मनीष पारीक की रिपोर्ट की स्थिति पर स्पष्टीकरण देने पर वीआरडीएल राजेश कुमार ने माफी मांगी है। उन्होंने अपने माफीनामे में स्पष्ट किया है कि एसआरएफ आईडी में गफलत के चलते यह नाम टाइप हो गया। फोटो जर्नलिस्ट मनीष की रिपोर्ट नेगेटिव है। असल में, पारीक चौक निवासी एक अन्य मनीष पारीक की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है।
आपको बता दें कि विभाग की गफलत के चलते एकबारगी चिकित्सा विभाग व पुलिस का दल मनीष पारीक के सुदर्शना नगर स्थित घर पहुंच गया। करीब तीन घंटे बाद यह पता चला कि रिपोर्ट में नाम को गफलत होने से यह स्थिति बन गई।
बीकानेर में कोरोना विस्फोट : मुरलीधर व्यास कॉलोनी का नहीं, तिलक नगर का है ओमप्रकाश
पाठकों के विश्वास के बूते “अभय इंडिया” का 9वें साल में हुआ प्रवेश






