Tuesday, April 23, 2024
Hometrendingबीकानेर : अशोक धारणिया को पीएचडी की उपाधि

बीकानेर : अशोक धारणिया को पीएचडी की उपाधि

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com बीकानेर के युवा व्यवसायी अशोक धारणिया को टांटिया विश्वविधालय, श्रीगंगानगर ने पीएचडी की उपाधि प्रदान की है। अशोक धारणिया ने ‘‘जाम्भोजी की वाणी में जनकल्याण का विवेचनात्मक अध्ययन‘‘ विषय पर प्रो. डॉ. पूजा धमीजा के निर्देशन में शोध कार्य किया।

शोध कार्य में धारणिया ने जाम्भोजी की वाणी का भक्तिकालीन अन्य संतो की वाणी से तुलनात्मक विवेचन एवं लोक व्यवहार में आडम्बर, दिखावा, अतिमानवीय स्वार्थ तत्व के संदर्भ में जाम्भोजी की वाणी में समाधान का विलेषणात्मक विवेचन किया है। इसके साथ ही धारणिया ने इस शोध कार्य में अहिंसा, पर्यावरण, योग व ध्यान का भी जाम्भोजी की वाणी में विस्तृत विवेचन किया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular