Friday, May 17, 2024
Hometrendingबीकानेर : गंगा सप्तमी के पावन पर्व पर किया पीपल पूजन

बीकानेर : गंगा सप्तमी के पावन पर्व पर किया पीपल पूजन

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com संसोलाव आगोर स्थित पीपल पार्क में चैत्र शुक्ला पूर्णिमा से प्रारम्भ पीपल पूजन महोत्सव उत्तरोत्तर ऊंचाइयों को छूता जा रहा है। आज गंगा सप्तमी के पावन पर्व पर समाज सेवी एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कन्हैयालाल कल्ला ने बीकानेर की समृद्धि एवं खुशहाली के लिए पं. जुगल किशोर ओझा (पुजारी बाबा) के सान्निध्य में पीपल पूजन किया।

 

इस अवसर पर कन्हैयालाल कल्ला ने स्व. दाऊलाल छंगाणी का स्मरण करते हुए कहा कि वे जब किसी लोक कल्याण के कार्य को शुरू कर देते थे तब अपना सर्वस्व समर्पण करते हुए उस कार्य को संपादित करते थे। स्व. दाऊलाल छंगाणी कर्तव्यनिष्ठ एवं परोपकारी पुरुष थे।

 

 

पं. जुगलकिशोर ओझा (पुजारी बाबा) ने गंगा सप्तमी को किए गए पीपल पूजन को विशेष शुभफल देने वाला बताया।संसोलाव आगोर एवं पर्यावरण संरक्षण समिति के संयोजक मदनमोहन छंगाणी ने पर्यावरण विकास में विशेष सहयोग करने के लिए चौथाणी ओझा चौक एवं लाल फौज का विशेष आभार प्रकट किया।

 

 

इस अवसर पर गोपीकिसन ओझा, सुभाष महाराज, राजेन्द्र ओझा, गुडा महाराज, हुकमचंद ओझा, शिक्षाविद नंदलाल छंगाणी एवं पूनमचंद भादाणी ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पीपल वृक्ष का जलाभिषेक किया।
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular