Monday, May 6, 2024
Hometrendingबीकानेर : ऑनलाइन जांभाणी ज्ञानार्जन कवि सम्मेलन का हुआ आयोजन

बीकानेर : ऑनलाइन जांभाणी ज्ञानार्जन कवि सम्मेलन का हुआ आयोजन

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
बीकानेर abhayindia.com जांभाणी साहित्य अकादमी बीकानेर द्वारा सप्त दिवसीय ऑनलाइन जांभाणी ज्ञानार्जन कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें देशभर से कवि एवं कवियत्री भाग ले रहे हैं। सम्मेलन के दूसरे दिन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हास्यकवि कृष्ण कुमार काकड़ आदमपुर ने शिरकत की, वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ ब्रह्माराम चौधरी बीकानेर ने और विशिष्ट अतिथि के रूप में अशोक विद्रोही उपस्थित रहे।
अकादमी के मीडिया प्रभारी पृथ्वी सिंह बैनीवाल ने बताया कि कार्यक्रम में डॉ कुमुद वाला हैदराबाद, डॉ भरत सिंह गुरुग्राम, इला पारीक बीकानेर, पुनाराम लटियाल जसरासर, डॉ बसंती हर्ष बीकानेर, दिनेश जांगू जोधपुर, मुक्ता तैलंग, पुनाराम जांबा, शमिंदर कौर गंगानगर, राजेंद्र कुमार कड़वासरा दिल्ली आदि कवि एवं कवयित्रियों ने भी काव्य पाठ किया। सभी का काव्य पाठ बहुत ही महत्वपूर्ण एवं प्रभावी रहा।

आशीर्वाद एवं धन्यवाद ज्ञापन राजाराम धारणिया और अकादमी के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ बनवारी लाल साहू द्वारा प्रेषित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य संयोजक डॉ कृष्णलाल बिश्नोई और डॉ हरिराम बिश्नोई रहे, मंच संचालन डॉ रामस्वरूप द्वारा और तकनीकी संचालन डॉ लालचंद बिश्नोई और आरके बिश्नोई द्वारा किया गया।
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular