Sunday, May 19, 2024
Hometrendingबीकानेर : जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के लिए बुधवार से...

बीकानेर : जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के लिए बुधवार से भरे जाएंगे नामांकन पत्र

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com जिला निर्वाचन अधिकारी नमित मेहता ने बताया कि जिले में जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों के आम चुनाव के लिए 4 नवंबर को अधिसूचना जारी होते ही नामांकन भरने की प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी। जिला परिषद सदस्यों के नामांकन जिला मुख्यालय पर कलेक्टर कार्यालय में और पंचायत समिति सदस्यों के नामांकन सबंधित उपखण्ड अधिकारी कार्यालय में तथा पांचू पंचायत समिति कार्यालय में सुबह 11 बजे दोपहर 3 बजे तक लिए जायेंगे।

मेहता ने बताया कि नाम निर्देशन पत्र 9 नवंबर दोपहर 3 बजे तक प्रस्तुत किए जा सकेंगे। 8 नवंबर को रविवार को सार्वजनिक अवकाश होने के कारण नाम निर्देशन पत्र नहीं भरे जा सकेंगे। उन्होंने बताया कि निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 10 नवंबर प्रातः 11 बजे से होगी, जबकि 11 नवंबर दोपहर 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। नाम वापसी के साथ ही चुनाव प्रतीकों का आवंटन एवं चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन कर दिया जाएगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रथम चरण के लिए 23 नवंबर, द्वितीय चरण के लिए 27 नवंबर, तृतीय चरण के लिए 1 दिसंबर और चतुर्थ चरण के लिए 5 दिसंबर को प्रातः 7.30 बजे से सायं 5 बजे तक मतदान करवाया जाएगा। मतगणना 8 दिसंबर को प्रातः 9 बजे से जिला मुख्यालय पर होगी। इसी तरह प्रधान या प्रमुख का चुनाव 10 दिसंबर और उप प्रधान या उप प्रमुख 11 दिसंबर को चुनाव होगा। सायं 5 बजे या मतदान की समाप्ति के साथ ही मतगणना प्रारंभ हो जाएगी।

मेहता ने बताया कि कोरोना संक्रमण के प्रसार को देखते हुए नामांकन के दौरान कोरोना संबंधी दिशा-निर्देशों की पालना अनिवार्य होगी। उन्होंने बताया कि नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने के लिए आने वाले व्यक्तियों के लिए मास्क का उपयोग अनिवार्य होगा। मास्क के बिना रिटर्निंग अधिकारी या सहायक रिटर्निंग अधिकारी के कक्ष में आने की अनुमति नहीं दी जाएगी। नामांकन के दौरान आगंतुक रिटर्निंग अधिकारी या सहायक रिटर्निंग अधिकारी के कक्ष में रखे सेनेटाइजर से सेनेटाइज होकर ही प्रवेश करें। इस दौरान आवेदक आपस में दो गज की दूरी जरूर बनाए रखें।

प्रत्याशियों से नामांकन के दौरान आवेदक केंद्र व राज्य सरकार द्वारा जारी कोरोना संबंधी प्रोटोकॉल की पालना करने की उन्होंने अपील की है। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार के उल्लंघन पर नियमानुसार कार्यवाही की जा सकती है।

चुनाव नियंत्रण कक्ष स्थापित- उप जिला निर्वाचन अधिकारी ए.एच.गौरी ने बताया कि पंचायत आम चुनाव 2020 के लिए कलेक्ट्रेट कार्यालय के रूम नम्बर 33 में चुनाव नियंत्रण कक्ष की प्रारंभ कर दिया गया है। चुनाव नियंत्रण कक्ष के टेलीफोन नम्बर 0151-2522895 पंचायत राज चुनाव से संबंधित जानकारी ली जा सकती है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular