Saturday, May 4, 2024
Hometrendingबीकानेर की खबरें : शहर में बाधित रहेगी जलापूर्ति, अल्‍पसंख्‍यक आयोग के...

बीकानेर की खबरें : शहर में बाधित रहेगी जलापूर्ति, अल्‍पसंख्‍यक आयोग के अध्‍यक्ष गुरुवार को आएंगे, चार मेडिकल शॉप के अनुज्ञापत्र सस्‍पेंड

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com शोभासर के क्लियर वाटर पंपिंग सिस्टम और रॉ वाटर पंपिंग सिस्टम के पम्प हाऊस पर पम्प मोटर संधारण और फिल्टर प्लांट चैनल लीकेज निवारण कार्य के कारण शुक्रवार प्रातः 4 बजे से शनिवार प्रातः 4 बजे तक शहर के विभिन्न क्षेत्रों मे जलापूर्ति बाधित रहेगी।

जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिशाषी अभियंता विजय वर्मा ने बताया कि नयाशहर जोन के लोडा मोडा बगीची, हरिजन बस्ती, नत्थूसर बास, जवाहर नगर, बंगलानगर, लक्ष्मीनाथ जोन के लुहारों का मोहल्ला, गोपेश्वर बस्ती, खेतेश्वर बस्ती, चौधरी कॉलोनी, हंसा गेस्ट हाउस, नोखा रोड, रोड न. 5, सिंधिया चौक, नत्थूसर जोन के धर्म नगर द्वार, स्वामी मोहल्ला, बी. के स्कूल, पारीक चौक, सोनगिरी कुआ, दाऊजी मन्दिर, पाबुबारी, भाटोलाई, विश्नोई मोहल्ला, रामदेव पार्क, ब्रह्म बगीची, जनता प्याऊ, श्रीरामसर, धरणीधर क्षेत्र, गंगाशहर जोन के अंत्योदय नगर, मुरलीधर व्यास नगर, श्रीरामसर, बांग्लानगर, सुजानदेसर, चौधरी कॉलोनी तथा मुक्ताप्रसाद जोन के सर्वोदय बस्ती, सभी सेक्टर, रामपुरा जोन सम्पूर्ण क्षेत्र में जलापूर्ति बाधित रहेगी।

अल्पसंख्यक आयोग अध्यक्ष गुरुवार को बीकानेर में

बीकानेर। राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष रफीक खान गुरुवार जयपुर से प्रातः 8.30 बजे रवाना होकर दोपहर 1:30 बजे बीकानेर पहुंचेंगे। अल्पसंख्यक आयोग अध्यक्ष दोपहर 2 बजे डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे तथा सांय 5 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

बीकानेर में विभिन्न मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलंबित

बीकानेर। जांच के दौरान विभिन्न अनियमितताएं पाए जाने पर 4 मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलम्बित कर दिए गए हैं। औषधि अनुज्ञापन प्राधिकारी एवं सहायक औषधि नियंत्रक सुभाषचंद्र मुटनेजा ने बताया कि पुराना बस स्टैंड नोखा रोड स्थित श्री लक्ष्मी मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर एवं लखारा चौक नोखा स्थित मातेश्वरी मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर का अनुज्ञापत्र 18 से 24 अप्रैल (7 दिन) के लिए तथा हॉस्पिटल रोड खाजूवाला स्थित बरोका मेडिकोज का अनुज्ञापत्र 18 से 25 अप्रैल (8 दिन) के लिए निलंबित कर दिया गया है। मुटनेजा ने बताया कि कोलासर स्थित प्रदीप मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर का अनुज्ञापत्र 18 से 27 अप्रैल (10 दिन) के लिए निलम्बित कर दिया गया है।

बीकानेर में साइबर फ्रॉड को रोकने के लिए पुलिस की अनोखी पहल, आज स्‍टेटस पर इस संदेश की है धूम…

अशोक गहलोत ने लगाया संगीन आरोप- राजस्‍थान में बीजेपी आग लगा रही है, करौली से कर दी शुरूआत…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular