Sunday, May 19, 2024
HometrendingBikaner News : नेत्रदान महादान पखवाड़ा के अंतर्गत हुए विभिन्‍न कार्यक्रम, संकल्‍प...

Bikaner News : नेत्रदान महादान पखवाड़ा के अंतर्गत हुए विभिन्‍न कार्यक्रम, संकल्‍प पत्र भरे

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Bikaner. Abhayindia.com सरदार पटेल आयुर्विज्ञान महाविद्यालय के नेत्र विभाग में “नेत्रदान महादान पखवाड़ा’ 25 अगस्त से 08 सितम्बर तक मनाया जा रहा है। नेत्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. जयश्री मुरली मनोहर ने बताया कि नेत्रदान के लिए आमजन में जागरूकता लाने के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किये जा रहे हैं। इसके अन्तर्गत विभाग के समस्त चिकित्सकों द्वारा कैडल मार्च अम्बेडकर सर्किल पर निकाली गई। जिनमें नेत्रदान संबंधी जानकारी दी गई।

आज नेत्र विभाग में पोस्टर एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें रेजिडेंट डॉक्टर ने हिस्सा लिया। इसके अतिरिक्त नेत्रदान के प्रति जागरूकता लाने के लिए एक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसके साथ नेत्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. जयश्री मुरली मनोहर ने इस विषय पर रेडियो पर टॉक भी दिया। नेत्र विभाग में आने वाले मरीजों ने भी नेत्रदान फार्म को भर कर यह संकल्प लिया कि हमारा भी मरणोपरांत नेत्रदान किया जाये।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. अनिता चाहर (भूतपूर्व विभागाध्यक्ष, नेत्र रोग विभाग) एवं वरिष्ठ नेत्र विशेषज्ञ डॉ. संजीव सहगल मोजूद थे। जिनका स्वागत डॉ. अंजू कोचर ने किया। डॉ. अनिता चाहर ने बताया कि नेत्रदान महादान है इसलिए लोगों को नेत्रदान करना चाहिए और समाज में लोगों को नेत्रदान के लिए जागृति पैदा करें।

डॉ. संजीव सहगल ने भी नेत्रदान के प्रति जागरूकता लोगों में अधिक से अधिक सही मार्गदर्शन से पैदा हो सकती है। इस मौके पर क्विज प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले रेजिडेंट चिकित्सकों को प्रथम डॉ. अजय मीना, द्वितीय डॉ. ख्याति यादव एवं पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम डॉ. ख्याति यादव, द्वितीय डॉ. नवदीप एवं तृतीय डॉ. अमिता अग्रवाल को पुरस्कारों द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डॉ. अंजू कोचर, डॉ. कल्पना जैन, डॉ. धनसिह मीना, डॉ. रश्मि केवलिया, डॉ. नबाब अली, डॉ. अनिल चौहान, डॉ. पूनम भार्गव एवं समस्त रेजिडेंट चिकित्सक एवं विभाग का समस्त नर्सिग स्टॉफ और विभाग के कर्मचारी मौजूद थे। अन्त में डॉ. कल्पना जैन ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular