







Bikaner. Abhayindia.com बीकानेर से रामदेवरा के लिए पदयात्रियों के जत्थे लगातार रवाना हो रहे हैं। इसके साथ ही सेवादार भी पग-पग पर यात्रियों की सेवा में जुटे हैं। इसी क्रम में श्री बजरंग धोरा धाम के आशीष दाधीच ने बताया कि रामदेवरा जा रहे श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं रात्रि के समय होने वाले हादसों से बचाव के लिए मंदिर की और से रेडियम स्टीकर लगाए जा रहे हैं।
दाधीच ने बताया कि शोभासर रोड पर मित्र मंडली द्वारा रेडियम स्टीकर यात्रियों व उनके वाहनों पर लगाए गए ताकि रात को पीछे से आने वाले वाहन चालको को रिफ्लेक्टर रेडियम दूर से दिखे। इस मौके पर रामचंद्र, अशोक, बाबू, मुकेश, नृसिह ने सेवा दी।



