Bikaner. Abhayindia.com जिला परिषद बीकानेर में 1999 में शिक्षक भर्ती प्रकरण को लेकर लंबे समय से चले आ आंदोलन के तहत आज शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला के पवनपुरी निवास के आगे रक्त निकाल कर विरोध पत्र लिख कर शीघ्रता से नियुक्ति देने की मांग की गई।
बेरोजगार शिक्षक नरेंद्र खत्री के नेतृत्व में दिए गए इस पत्र में बेरोजगारों ने अपने खून से हस्ताक्षर कर ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर अनेक बेरोजगार चयनित शिक्षकों ने बहुत ही भावुकता पूर्वक शिक्षा मंत्री डॉ. कल्ला के सामने रोष प्रकट करते हुए कहा कि केवल बीकानेर की 250 शिक्षकों को अपने हाल पर छोड़कर सरकार ने चयनित शिक्षकों के साथ गहरा कुठाराघात किया है तथा अन्याय किया है।
1999 के शिक्षकों का प्रकरण जिला परिषद स्थापना समिति तथा शिक्षा निदेशालय के अनापत्ति प्रमाण पत्र देने के बावजूद सचिवालय स्तर पर शिक्षा सचिव द्वारा फाइल को रोका गया है जो कि पूर्णतया अन्याय की श्रेणी में आता है इसलिए समय रहते इस प्रकरण का निस्तारण नहीं किया गया तो बेरोजगार चयनित शिक्षक कांग्रेस का विरोध करने सड़कों पर भी उत्तर सकती है जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी शिक्षा मंत्री डॉ.बीडी कल्ला और शिक्षा सचिव की होगी। रक्त पत्र देने वालों में इंद्र कुमार जोशी, धुड़ाराम, नरेंद्र खत्री, अलका श्रीमाली, संतोषी माली, संतोष व्यास, माधुरी पनिया, रवि किराडू, रामनारायण, श्रीलाल पुरोहित, राकेश जोशी, सहित अनेक 1999 के चयनित बेरोजगार शिक्षक उपस्थित थे।