Wednesday, April 23, 2025
HometrendingBikaner News : करणी माता के दर्शनों के लिए जाने वालों के...

Bikaner News : करणी माता के दर्शनों के लिए जाने वालों के लिए लगेगा सेवा शिविर

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Bikaner. Abhayindia.com माँ करणी सेवा समिति की ओर से इस वर्ष भी माता राणी के भक्तों के लिए सेवा का आयोजन कर रही है। सेवा में भक्तों के लिए दूध का राबडिया, व्रत के लिए आलू चिप्स, मूंगफली, मेडिकल तथा जल सेवाएं निःशुल्क रहेगी।

सेवा समिति के कार्यकर्ता मोहित तंवर ने बताया कि सेवा पलाना पुल से 1 किलोमीटर पहले चान्दजी की फैक्टरी के आगे लगाई जाएगी। सेवा समिति के अध्यक्ष अमरचन्द कच्छावा ने बताया कि सेवा शनिवार 14 अक्टूबर को सुबह 9 बजे बंगला नगर से रवाना होगी। नितेश कच्छावा, मुकेश कच्छावा, राजा गहलोत, टीम हेल्थ केयर ऑन कॉल की मुख्य भागीदारी रहेगी।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular