Friday, May 3, 2024
HometrendingBikaner Sports : जाट बहनों मोनिका और डिम्‍पल की एक और उपलब्धि,...

Bikaner Sports : जाट बहनों मोनिका और डिम्‍पल की एक और उपलब्धि, गोल्‍ड मेडल जीते

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Bikaner. Abhayindia.com गुरुदेव साइक्लिंग परिवार और बीकानेर की उभरती साईक्लिस्ट डिम्पल जाट (सोनू) ने राज्य स्तर विधालय प्रतियोगिता, पल्‍लू, हनुमानगढ़ में बीकानेर जिले का प्रतिनिधित्‍व करते हुए रोड और ट्रेक साईक्लिंग प्रतियोगिता में चार स्वर्ण पदक जीतकर राजस्थान की चैम्पियन का खिताब हासिल किया। वहीं, डिम्‍पल की बड़ी बहन मोनिका जाट ने ऑल इण्डिया रेलवे रोड साईक्लिंग प्रतियोगिता के व्यक्तिगत टाइम ट्रायल (महिला) में प्रथम स्थान प्राप्‍त किया है। मोनिका और डिम्‍पल की इस एक और उपलब्धि पर इनके पिता करमीसर के धर्माराम जाट व प्रशिक्षक किशन कुमार पुरोहित सहित अन्‍य खेलप्रेमियों ने प्रसन्‍नता जताई है।

60वीं ऑल इण्डिया रेलवे रोड साईक्लिंग प्रतियोगिता-2023-24

60वीं ऑल इण्डिया रेलवे रोड साईक्लिगं प्रतियोगिता 2023-24 का आयोजन 12 से 14 अक्‍टूबर तक बीकानेर में किया जा रहा है। प्रतियोगिता का शुभारम्भ मंडल रेल प्रबंधक डा. आशीष कुमार द्वारा 12 अक्‍टूबर को वरिष्‍ठ खेलकूद अधिकारी रामकुमार की उपस्थिति में हरी झंडी दिखाकर किया गया। बीकानेर मंडल खेलकूद अधिकारी सुरेन्द्र सिंह बारहठ ने बताया कि इस प्रतियोगिता मे 8 रेलवे मुख्यालयों के 100 से अधिक खिलाडी भाग ले रहे हैं, जिसमें 30 से ज्यादा अन्तरराष्ट्रीय स्तर के खिलाडी है। प्रतियोगिता के पहले दिन

व्यक्तिगत टाइम ट्रायल (पुरूष) 40 किमी का आयोजन किया गया जिसमें पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे, गुवाहाटी के खिलाड़ी मनजीत कुमार ने 50 मिनट 17 सेकेंड का समय लेकर प्रथम स्थान, दक्षिण पश्चिमी रेलवे, हुबली के वेकंम्पा के ने 51 मिनट 22 सेकेंड का समय लेकर दूसरा स्थान एवं दक्षिण मध्य रेलवे, सिकन्दराबाद के परमाराम ने 51 मिनट 31 सेकेंड का समय लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। किटेरियम रेस पुरूष मे नमन कपिल उत्तर रेलवे ने प्रथम स्थान व संदेश उपर दक्षिण पश्चिमी रेलवे, हुबली ने द्वितिय स्थान प्राप्त किया व बजरंग डेलू उत्तर पश्चिम रेलवे, जयपुर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

व्यक्तिगत टाइम ट्रायल (महिला) मे मोनिका जाट उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर ने प्रथम स्थान व द्वितिय स्थान वैशण्वी गबा दक्षिण पश्चिमी रेलवे, हुबली एंव तिसरा स्थान मेगा गुगाड दक्षिण पश्चिमी रेलवे, हुबली ने प्राप्त किया ।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular