








बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर के निकटवर्ती नाल बड़ी में गुरुवार को एयरपोर्ट के समीप ओएनजीसी द्वारा संचालित ओएनजीसी की तेल एसिट रिगड्रिलिंग कार्य को ओएनजीसी के स्वतंत्र निदेशक मनीष पारीक ने निरीक्षण किया। ओएनजीसी के स्वतंत्र निदेशक मनीष पारीक ने बताया कि पच्चीस मिलियन टन हेवी क्रूड ऑयल मिलने के अनुमान के साथ केंद्र सरकार ने इस प्रोजेक्ट का जिम्मा ओएनजीसी को दिया है तथा 60 करोड़ रुपये प्रारंभिक सेक्शन किया है। ओएनजीसी ड्रिल करवाने का काम प्रारंभ कर दिया है। अगले 37 दिनों के टार्गेट में ये वेल ड्रिल का कार्य पूर्ण होने की उम्मीद है। अगले 21 दिवस में टेस्टिंग का कार्य पूर्ण होगा। कुल तीन वेल का ड्रील कार्य पूर्ण समय में होगा तथा इसके लिये कुल 63 करोड़ रुपये का खर्च आएगा।
प्रोजेक्ट से जुड़े अधिकारी हिमांशु शर्मा तथा अंकुर काबरा ने पूरे प्रोजेक्ट का भ्रमण करवाया तथा सर्वे रिपोर्ट के आधार पर स्टोन, मट्टी पानी व अन्य टेस्ट का सिस्टम बताया। प्रथम चरण के तीन वेल ड्रील में तेल व प्राकृतिक गैस के साथ भूगर्भ के वाइट क्लेपट्टी के नीचे आपार लिथियम, हिलियम तथा हाइड्रोजन आदि संभावना है। इस क्षेत्र में विकास के साथ रोज़गार के साधन मिलने की संभावना है। निरीक्षण के दौरान पवन पारीक, मोहनसिंह, नाल पंचायत के पूर्व वार्ड पंच ओमप्रकाश सोनी मौजूद रहे।





