Saturday, May 18, 2024
HometrendingBikaner News : संभागीय आयुक्त राजोरिया ने ट्रैफिक और सुरक्षा को लेकर...

Bikaner News : संभागीय आयुक्त राजोरिया ने ट्रैफिक और सुरक्षा को लेकर अधिकारियों को दिए निर्देश

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Bikaner/Abhayindia.com संभागीय आयुक्त उर्मिला राजोरिया ने शहर में ट्रैफिक व्यवस्था, सड़क सुरक्षा सहित विभिन्न बिन्दुओं पर सोमवार को विस्तार से जानकारी ली। राजोरिया ने पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम और अन्य अधिकारियों से चर्चा कर वर्तमान व्यवस्थाओं को जाना और कहा कि शहर में ट्रैफिक व्यवस्थाएं सुचारू रहे इसके लिए समन्वय को और बेहतर बनाया जाए।

संभागीय आयुक्त ने कहा कि नियमित रूप से हेलमेट जांच अभियान चलाया जाए, साथ ही ट्रैफिक पुलिस के इंटरसेप्टर वाहन भीड़-भाड़ वाले स्थानों की भी नियमित गश्त करें। राजोरिया ने कहा कि सड़क सुरक्षा के लिए भी जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जाए। कॉलेज और यूनिवर्सिटी के आसपास सुरक्षा की दृष्टि से कैमरे लगवाए जाएं तथा पुलिस की इंटरसेप्टर वाहन इन क्षेत्रों में भी जाएं। संभागीय आयुक्त ने अभय कमांड सेंटर और शहर के विभिन्न चौराहों पर स्थापित किए गए सीसीटीवी कैमरे इत्यादि की जानकारी ली।

पुलिस अधीक्षक तेजस्‍वनी गौतम ने बताया कि शहर में ट्रैफिक व्यवस्था और सुरक्षा के लिए प्रशासन और पुलिस का पूरा समन्वय है। प्रत्येक गतिविधि और घटना पर बारीकी से नजर रखी जा रही हैं। उन्होंने बताया कि नफरी की संख्या कम है अतः अतिरिक्त होमगार्ड जवान उपलब्ध करवाए जाएं। उन्होंने बताया कि शहर में विभिन्न ट्रैफिक लाइट्स पर ऑटोमेटिक कैमरा लगाने के लिए प्रस्ताव भिजवाए गए हैं। ट्रैफिक रेगुलेशन के लिए हाइड्रोलिक क्रेन की आवश्यकता भी बताई गई।

संभागीय आयुक्त ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी दुर्घटनाओं को रोकने और सुरक्षा के मध्यनजर लिंक सड़कों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के संबंध में कार्यवाही की जाए। बैठक में अतिरिक्त संभागीय आयुक्त अजीत सिंह राजावत सहित अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular