Saturday, May 18, 2024
Hometrendingबीकानेर: इस माह में है पीपल पूजन का खास महत्व, संसोलाव तालाब...

बीकानेर: इस माह में है पीपल पूजन का खास महत्व, संसोलाव तालाब की आगोर में चल रहा है महोत्सव…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com संसोलाव आगोर भूमि में स्थापित पीपल पार्क में इन दिनों पीपल पूजन महोत्सव चल रहा है।

वहां पर 121 पीपल के वृक्ष लगे हुए हैं। आज पंडि़त जुगल किशोर ओझा (पुजारी बाबा) के सान्निध्य में नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष महावीर रांका ने स्वस्थ बीकाणा की कामना करते हुए पीपल के वृक्ष का पूजन किया ।

इस दौरान उन्होंने संसोलाव आगोर भूमि में चल रहे वृक्षारोपण अभियान में सहयोग देने का आश्वासन दिया। पं. जुगल किशोर ओझा (पुजारी बाबा) ने शास्त्रोक्त प्रमाणों का उल्लेख करते हुए बताया कि वैशाख मास में 108 पीपल के वृक्षों का पूजन करने का विशेष महत्व है। इस मौके पर पार्षद विजय सिंह ने कोरोना काल में पक्षियों के लिए दाना एवं पानी की व्यवस्था करने का संकल्प लिया।

संसोलाव आगोर एवं पर्यावरण संरक्षण समिति के संयोजक मदन मोहन छंगाणी ने बताया कि वैशाख शुक्ल पूर्णिमा से शुरू हुआ पीपल पूजन महोत्सव पूरे माह तक चलेगा। इस अवसर पर समिति के पदाधिकारी आनंद व्यास, पं. धनसुख ओझा ,कृष्णकांत जोशी,सुमित पारीक, रमण ओड,श्याम सुंदर ओझा, रामेश्वर जोशी एवं शिवशंकर छंगाणी आदि मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular