








बीकानेर abhayindia.com नगर निगम चुनाव को लेकर प्रत्याशियों व समर्थकों की ओर से प्रचार परवान पर है। अब प्रचार में के लिये एक ही दिन बचा है, इसलिए प्रत्याशियों ने प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है। प्रत्याशी जीत का गणित बिठाने में भी जुट गए हैं। शहर पोस्टर-बैनर से अट गया है।
जीत के समीकरण भी पल-पल बदलते नजर आ रहे हैं। प्रचार में लगे कार्यकताओं की आव-भगत शुरू हो गई है। प्रमुख दलों व निर्दलीय प्रत्याशियों ने चुनाव कार्यालय खोल लिए हैं। रैली व बड़े नेताओं की वार्ड सभा अभी कम ही दिखाई दे रही है। पोस्टर, बैनर, पम्पलेट, सोशल मीडिया पर चुनाव आयोग के नियमों की पालना करते हुए प्रचार तेजी पकड़ रहा है।
बीकानेर नगर निगम चुनाव : 10 वार्डो में भाजपा-कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर, मेयर की दावेदारी…
बीकानेर नगर निगम चुनाव : 65 वार्डो में कांग्रेस-भाजपा उम्मीदवारों की नैया मझदार में





