







बीकानेर abhayindia.com श्री जैन कन्या पी.जी. महाविद्यालय, बीकानेर की राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) की दोनों इकाइयों की तरफ से विश्व पर्यावरण दिवस पर महाविद्यालय की छात्राओं के बीच ऑनलाइन चित्रकला और कविता प्रतियोगिता रखी गई जिसका विषय था- पर्यावरण है तो हम हैं। इस ऑनलाइन प्रतियोगिता में छात्राओं ने जोश और उत्साह के साथ भाग लिया।
चित्रकला प्रतियोगिता की विजेता छात्राओं में प्रथम स्थान दीपिका तंवर, दूसरा स्थान अनमोलप्रीत कौर और तीसरा स्थान संयुक्त रूप से निधि कोचर और निकिता चौधरी ने प्राप्त किया।
कविता प्रतियोगिता की विजेता छात्राओं में प्रथम स्थान सीमा सियाग, दूसरा स्थान चंचल जाजड़ा और तीसरा स्थान संयुक्त रूप से आरती सांखला और पायल बाफना ने प्राप्त किया। प्रतियोगिता के निर्णायकों की भूमिका डॉ. राजेंद्र जोशी, डॉ. प्रीति मोहता, प्रो. मंजू शर्मा और प्रो. विशाल सोलंकी ने निभाई। सभी विजेताओं को पदक एवं प्रमाण-पत्र दिए जाएंगे।

महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. संध्या सक्सेना ने विजेताओं को शुभकामनाएं दी और सभी भाग लेने वाली छात्राओं को भी जीवन में श्रेष्ठ प्रयास करते रहने का संदेश दिया।





