








बीकानेर abhayindia.com बीकानेर पूर्व विधानसभा के 41 वार्डों के लिए राशन सामग्री वितरण गाड़ी को विधायक सिद्धि कुमारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वैश्विक महामारी कोरोना के चलते बीकानेर पूर्व विधानसभा विधायक सिद्धि कुमारी ने विधायक कोटे से 41 लाख की अनुशंसा से राशन किट सामग्री का वितरण कार्य आज से शुरू किया।
आज विधायक कार्यालय से विधायक सिद्धि कुमारी द्वारा राहत सामग्री की गाड़ी को जिला रसद अधिकारी यशवंत भाकर की उपस्थिति में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया इस राशन सामग्री को पूर्व विधानसभा के 41 वार्डो में जरूरतमंद लोगो को जिला प्रसाशन के माध्यम से वितरण किया जाएगा।
सिद्धि कुमारी ने कहा पूर्व विधानसभा के लोगो की राहत के लिए हर संभव प्रयास मेरे द्वारा किये जायेंगे पर इसके साथ कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में सबसे पहले आमजन को जागरूक होना होगा क्योंकि हमें अब कोरोना के साथ जीने की आदत डालनी पड़ेगी हमे कोरोना को हराना है और खासकर सोशल डिस्टेंस,बिना काम घर से नही निकलना,मास्क लगाकर घर से निकलना एंव सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी का पालन कर हम इस महामारी से खुद का व अपने परिजनों का बचाव कर सकते है।





