









बीकानेर Abhayindia.com कोरोना के खिलाफ चले रहे टीकाकरण अभियान के तहत शनिवार को मेगा वैक्सीनेशन होगा। अभी भी प्रथम व द्वितीय मिलाकर साढ़े 3 लाख से ज्यादा डोज बकाया है।
कलेक्टर नमित मेहता के निर्देश पर शनिवार को बीकानेर शहर में पीबीएम जिरियाट्रिक सेंटर पर ऑनलाइन व अन्य 52 सत्रों में ऑन स्पॉट रेजिस्ट्रेशन से टीकाकरण किया जाएगा।
आरसीएचओ डॉ.राजेश गुप्ता के अनुसार एसडीएम जिला अस्पताल, सेटेलाइट गंगाशहर व सभी यूपीएचसी पर कोविशील्ड व को-वैक्सीन उपलब्ध रहेगी। वहीं सामुदायिक भवनों व विद्यालयों में भी बूथ लगेंगे। रेलवे अस्पताल लालगढ़ में कार्यस्थल सत्र होगा।
पीबीएम के जिरियाट्रिक सेंटर पर विशेष सत्र में बिना पहचान पत्र वालों को भी लगेगी वैक्सीन।
गांवों में 215 केन्द्र…
वहीं ग्रामीण क्षेत्र में 215 केन्द्रों पर ऑन स्पॉट रेजिस्ट्रेशन के साथ कोविड टीकाकरण किया जाएगा।





