








बीकानेर abhayindia.com कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी के चलते जैसे ही देश मे लॉक डाउन की घोषणा की गई। तभी से सामाजिक कार्यकर्ता एवं संस्थाओं ने अपना धर्म निभाते हुए जरूरतमंद लोगों तक भोजन पहुंचाने के लिए कमर कस ली। ताकि इस महामारी में मानव जाति को खाने पीने की कोई कमी ना आने पाए।
ऐसे में हमारी धर्मनगरी बीकानेर में भी विभिन्न संस्थाएं आगे आकर जरूरतमंद लोगों को भोजन सामग्री के साथ खाने के पैकेट भिजवाने का काम कर रही है। दोस्ती सेवा समिति रामपुरा बस्ती द्वारा प्रतिदिन दोनों समय 500 से 650 लोगों को भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है।
Rajasthan Lockdown : 84 निजी अस्पतालों को अपने कब्जे में लेगा सिस्टम
समिति के अध्यक्ष गट्टू मामा ने बताया कि पूरी साफ-सफाई और गुणवत्ता के साथ खाने पीने के सामान बनाए जा रहे हैं ।भोजन के पैकेट बनाने के लिए समिति ने विशेष रूट बनाकर और ड्यूटी चार्ट बनाकर यह भोजन पैकेट भिजवाने के लिए दल बनाए हैं। समिति के दीपक सिंघल व श्याम सुंदर बिश्नोई ने बताया कि समिति का उद्देश्य इस भयंकर संकट के समय क्षेत्र के जिन भी लोगो को भोजन की जरूरत है।
बीकानेर के लिए अच्छी खबर, कोरोना जांच के 18 सैम्पल नेगेटिव
उन तक हर संभव प्रयास कर भोजन पहुंचाया जाना है ।साथ ही उन्होंने कहा की संस्थान के पदाधिकारी आने वाले दिनों में इस व्यवस्था को और सुचारू बनाने के लिए अपने सदस्यों को आगे आने के लिए प्रेरित भी कर रहे हैं । ओम विश्नोई और लालचंद बिश्नोई ने बताया इस कार्य के लिए दिन में सदस्यों की बैठक भी आयोजित की जाती है। जिसमें आने वाले सुझावों पर विचार विमर्श कर और बेहतर कार्य करने का प्रयास किया जा रहा है।
Bikaner Lockdown : पुलिस और Hour For Nation ने ऐसे रोक लिया सैकड़ों श्रमिकों का पलायन…
बीकानेर : मोहता ट्रस्ट ने दिए 1.11 लाख रुपए के साथ की यह पेशकश…
#Bikaner Lockdown : हमारे यहां भी शुरू हो गया सेनेटाइजिंग का दौर
#Bikaner Lockdown : पुलिस का रवैया नरम पड़ते ही सड़कों पर बढ़ने लगी…
#Bikaner Lockdown : आवश्यक वस्तुओं की नहीं होगी कमी : डाॅ कल्ला
India Lockdown : देश में मालवाहक विमानों के जरिए की जा रही है इनकी आपूर्ति…
भामाशाह व स्वयं सेवी संस्थाएं मदद को आगे आए – भाटी
राजस्थान : राज्य स्तरीय दवा आपूर्ति नियंत्रण कक्ष स्थापित, मरीजों को घर बैठे मिलेंगी दवाइयां





