Monday, May 6, 2024
HometrendingBikaner Lockdown: .....ऐसे जरूरतमन्दों तक पहुंच रहा है साधुमार्गी जैन श्रावक संघ

Bikaner Lockdown: …..ऐसे जरूरतमन्दों तक पहुंच रहा है साधुमार्गी जैन श्रावक संघ

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com कोरोना वायरस संक्रमण के खौफ के बीच बीकानेर लॉकडाउन के चलते शहर में रोजमर्रा खाने-कमाने वाले लोगों को काफी परेशानियां उठानी पड रही है। इस बीच, साधुमार्गी जैन श्रावक संघ के आचार्य  रामलाल म.सा. के श्रावकों ने कोविड-19 कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए बीकानेर क्षेत्र मे झुग्गी झोंपड़ी, कच्ची बस्तियों के जरूरतमन्द जनों व दैनिक रूप से मजदूरी करने वाले लोगों के भरण पोषण के लिए आज से भोजन के पैकेट वितरण की व्‍यवस्‍था शुरू की गई है।

संघ के उपाध्‍यक्ष कौशल दुग्‍गड ने बताया कि कल से शुरू की गई यह व्‍यवस्‍था 14 अप्रेल तक चलेगी। इस दौरान प्रतिदिन लगभग 500 भोजन के पैकेट बीकानेर कलेक्टर के निर्देशानुसार तथा 300 पैकेट संस्था के माध्यम से (कुल 800 पैकेट) जरूरतमंदों को वितरित किये जायेंगे। पैकेट वितरण के कार्यक्रम की शुरूआत राम गुरु के जयघोष के साथ की गई।

Bikaner Lockdown : इस ट्रस्‍ट ने उठाया एक दिन में पांच वार्डो को सेनेटाइज करने का बीड़ा…

इस अवसर पर साधुमार्गी जैन संघ के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कन्हैयालाल बोथरा, संघ के पूर्व अध्यक्ष शिखरचंद  सुराणा, जैन जवाहर विद्यापीठ के मंत्री व ट्रस्टी सुमतिलाल बांठिया, संघ के उपाध्यक्ष सुरेन्द्र सोनावत और कौशल दुग्गड़, मंत्री चंचल कुमार बोथरा, सहमंत्री रवि सांड, कमल  सेठिया, कमल सिपानी, रामेश्वर पटवा, मुकेश सिपानी, युवा संघ अध्यक्ष नवरतन सुराणा, कोषाध्यक्ष अमित बोथरा, उपाध्यक्ष अंकित मालू, मुख्य सलाहकार श्रीकान्त सुराणा, मयंक छाजेड़, आयुष सुराणा, पवन चोपड़ा, संतोष उपाध्याय, अशोक मारू, मनोज बिशनोई सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

भाजपा नेता विजय उपाध्‍याय एंड टीम ने संभाला ये वार्ड, सेनेटाइजर…

रोटरी क्लब बीकानेर मिडटाउन की अच्‍छी पहल, जरूरतमंदों को पहुंचा रहे खाद्य सामग्री

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular