Monday, May 6, 2024
HometrendingBikaner Lockdown : इस ट्रस्‍ट ने उठाया एक दिन में पांच वार्डो...

Bikaner Lockdown : इस ट्रस्‍ट ने उठाया एक दिन में पांच वार्डो को सेनेटाइज करने का बीड़ा…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिये शहर को सोडियम हाइपोक्लोरइड से सेनेटाइज कराने की मुहिम में जुटे रामलाल सूरजदेवी रांका चैरिटेबल ट्रस्ट के संरक्षक एवं पूर्व न्यास चैयरमेन महावीर रांका ने बुधवार को जारी प्रेस बयान में कहा कि ट्रस्ट की टीमों को एक दिन में शहर के पांच वार्डो को सेनेटाइज करने का लक्ष्य दिया गया है।

इस क्रम में शहर के धोबी तलाई, रानी बाजार, जेल वेल त्यागी वाटिका समेत अनेक इलाकों में ट्रस्ट की टीमों ने घरों और प्रतिष्ठानों पर सोडियम हाइपोक्लोरइड का छिड़काव कर सेनेटाईज किया। रांका ने बताया कि महामारी की गंभीरता को देखते हुए छिड़काव के सेनेटाइज के संसाधनों बढोतरी की गई है। उन्होंने कहा कि टीम का लक्ष्य जल्द से जल्द समूचे शहर को सेनेटाइज करना है, जिससे संक्रमण की रोकथाम हो सके।

इससे पहले मंगलवार को ट्रस्ट की टीमों ने अलख सागर, खादी मंदिर, समता नगर, आरसीपी कॉलोनी, गंगाशहर क्षेत्र में मालियों का मोहल्ला, किसमीदेसर, सेठ चम्पालाल मार्ग, बांठिया स्कूल, इंदिरा चौक, गांधी चौक, बोथरा चौक समेत अनेक इलाकों को सेनेटाइज किया। सेनेटाइज करने वाली टीमों में पूर्व पार्षद मोहम्मद ताहिर,पंकज गहलोत, पार्षद प्रतिनिधि मानमल सोनी, मधुसूदन शर्मा, आनन्द सोनी, राजेन्द्र व्यास, जसकरण छाजेड़, संदीप गहलोत, मनोज गहलोत, गणेश जाजड़ा, हिमांशु टाक, हनुमान गहलोत, कमल गहलोत, संजय स्वामी तथा प्रणव भोजक समेत सामाजिक कार्यकर्ता शामिल है।

Bikaner Lockdown : सेफ जोन बने बीकानेर पर कहीं मंडरा ना जाए खतरा!

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular