Tuesday, April 22, 2025
Hometrending#Bikaner Lockdown : पुलिस का रवैया नरम पड़ते ही सड़कों पर बढ़ने...

#Bikaner Lockdown : पुलिस का रवैया नरम पड़ते ही सड़कों पर बढ़ने लगी…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com कोरोना को हराने के लिये देशव्यापी स्तर पर लागू लॉकडाउन का पहला सप्ताह हमारे बीकानेर में काफी हद तक सफल रहा। पुलिस की सख्ताई और जिला प्रशासन की ओर से किये गये बंदोश्बतों के कारण ज्यादात्तर लोग घरों रहे, इतना ही नहीं जरूरी काम से निकले लोगों ने सोशल डिस्टेंस की पालना में कोताही नहीं बरती, लेकिन अब लॉकडाउन के दूसरे सप्ताह में लोगों को घरों में ही रोके रखना प्रशासन और पुलिस के लिये बड़ी चुनौति साबित हो रहा है।

जबकि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिये लॉकडाउन का दूसरा सप्ताह ही अहम है। सोमवार को शहर में लॉकडाउन के हालातों की प्रमुख सड़कों और बाजारों में कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आई जो कोरोना प्रकोप के माहौल में खतरें को संकेत दे रही थी।

#Bikaner Lockdown : आवश्यक वस्तुओं की नहीं होगी कमी : डाॅ कल्ला

जानकारी के अनुसार लॉकडाउन के दूसरे सप्ताह में पुलिस का रवैया थोड़ा नरम पड़ते ही शहर में कोटगेट, दाऊजी रोड़,केईएम रोड़,फड़ बाजार में दोपहर एक बजे बड़ी तादाद में लोगों की आवाजाही देखने को मिली।  पता चला है कि राशन तथा दवा और बैकों से रूपये निकालने के नाम पर दी गई छूट का अब लोग नाजायज फायदा उठाकर सड़कों पर घूमते देेखे जा रहे हैं, चौंकाने वाली बात तो यह है कि पुलिस गश्त के बावजूद सड़कों पर लोगों की तादाद बढने लगी है।

India Lockdown : देश में मालवाहक विमानों के जरिए की जा रही है इनकी आपूर्ति…

भले ही पुलिस हर चौराहे पर खड़ी है लेकिन बाहर निकलने वाला व्यक्ति या तो दवा की पर्ची की ढाल बना रहा है, अथवा बीमार को ही साथ लेकर दवा दिलाने के बहाने वाहनों पर घूम रहे हैं। इसके बाद सबसे अधिक बाहर निकलने वाले लोग राशन लाने का बहाना बनाकर घूम रहे हैं। हालांकि शहरभर के प्रमुख मार्गो पर जाब्ता भी अधिक है लेकिन पुलिस किसी को रोककर वापस घर भेजने में असहाय होती जा रही है।

भामाशाह व स्वयं सेवी संस्थाएं मदद को आगे आए – भाटी

हर व्यक्ति दवा लेकर आने, राशन लाने और बैंक जाने का बहाना बना रहा है। इस बहानेबाजी का धीरे-धीरे गली मोहल्लों में लोगों के बीच जनसंवाद तेजी से हो रहा है जो आगामी दिनों में बड़ा रूप लेने की आशंका है। बहाने बनाकर बाहर निकल रहे लोगों से चौराहों पर खड़ी पुलिस बहुत परेशान है। इतनी परेशान कि उनकी झल्लाहट को देखा और महसूस किया जा सकता है। चंद लोग जो राशन और दवा के नाम पर लॉकडाउन को फेल करने पर तुले हुए हैं वे इस शहर और जिले के साथ ही हर नागरिक के लिए विस्फोटक स्थिति पैदा कर सकते हैं। अगर प्रशासन ने सख्ती नहीं दिखाई तो लॉक डाउन बेअसर ही समझिए।
Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular