Monday, May 20, 2024
HometrendingBikaner Lockdown : 5 लाख रुपए के अवैध गुटखे के 20 हजार...

Bikaner Lockdown : 5 लाख रुपए के अवैध गुटखे के 20 हजार पैकेट बरामद, कौन हैं सरगना?

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर के एसपी प्रदीप मोहन शर्मा की ओर से गठित एवं निर्देशन में काम कर रही जिला पुलिस स्‍पेशल टीम (DST) और बीछवाल थाना पुलिस ने गुटखों के अवैध कारोबार पर शिकंजा कसते हुए मंगलवार को पांच लाख रुपए की कीमत के 20 हजार गुटखा के पैकेट बरामद करते हुए एक आरोपी को दबोच लिया है।

इस कार्रवाई को जिला पुलिस स्‍पेशल के प्रभारी एवं पुलिस निरीक्षक रमेश सर्वटा एवं तीन सदस्‍यों की टीम तथा बीछवाल थाना के उपनिरीक्षक गुरमेल सिंह मय टीम ने अंजाम दिया है। निरीक्षक रमेश सर्वटा ने बताया कि ट्रांसपोर्ट नगर बीछवाल स्थित जटिया ट्रांसपोर्ट कंपनी में आरोपी बलदेव पुत्र सुबे सिंह के कब्‍जे से पांच लाख रुपए के 20 हजार अवैध गुटखे के पैकेट बरामद किए गए। आरोपी इतनी मात्रा में अवैध गुटखा कहां से लाया और किसे सप्‍लाई करने जा रहा था इस संबंध में जांच की जा रही है।

आपको बता दें कि बीकानेर में गुटखों के अवैध कारोबार और कालाबाजारी का खेल लॉकडाउन के साथ ही शुरू हो गया था। अभय इंडिया ने इससे संबंधित खबरें प्रमुखता से प्रकाशित की थी। इस बीच सवाल यह उठ रहा है कि गुटखों के काले कारोबार का असली सरगना अब तक पुलिस के हाथ क्‍यों नहीं लग सका है। कहा यह भी जा रहा है कि कुछ सरकारी कारिंदों की कारगुजारियों के चलते सरगना तक सिस्‍टम के हाथ नहीं पहुंच रहे हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular