Sunday, April 20, 2025
Hometrendingबीकानेर : कुनाल और तरंग एसटीएसई में चयनित

बीकानेर : कुनाल और तरंग एसटीएसई में चयनित

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com पुरानी शिवबाड़ी रोड़ स्थित सिंथेसिस कोचिंग के निदेशक डॉ. श्वेत गोस्वामी के अनुसार आरबीएसई बोर्ड द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय गणित एवं विज्ञान प्रतिभा खोज परीक्षा में अजमेर मूल के कुनाल मित्तल ने सम्पूर्ण राजस्थान में 16वीं रैंक और तरंग चावला ने 22वीं रैंक प्राप्त की है।

कुनाल के पिता शैलेन्द्र मित्तल व्यवसायी हैं और माता अदिति मित्तल स्कूल अध्यापिका है। तरंग के पिता डॉ. गौरव चावला डूँगर कॉलेज में व्याख्याता है और माता डॉ. सीमा चावला बेसिक कॉलेज में उप-प्राचार्या के पद पर कार्यरत है। दोनों बच्चो ने अपनी इस सफलता का श्रेय ईश्वर के आशीर्वाद और सिंथेसिस के गुरूजनों द्वारा कराई गई विशिष्ट तैयारी को दिया।

सारस्वत प्रीमियर लीग चतुर्थ का आयोजन सफलतापूर्वक हुआ सम्पन्न, एसएन ग्रुप टीम बनी SPL-4 चैम्पियन

विदित रहे कि यह परीक्षा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर द्वारा 24 नवंबर को राज्य स्तर पर आयोजित की गई। इस परीक्षा में राजस्थान सरकार के सरकारी विद्यालयों एवं राजस्थान माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित मॉडल स्कूल सहित माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक कक्षा के विज्ञान, वाणिज्य एवं कला वर्ग में न्यूनतम 80 प्रतिशत प्राप्तांक वाले प्रथम 50-50 स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को राज्य सरकार द्वारा कक्षा 11 एवं 12 हेतु 1250/- रू प्रतिमाह तथा स्नात्तक एवं स्नात्तकोतर की शिक्षा प्राप्त करने तक 2000/- रू प्रतिमाह छात्रवृत्ति देय होगी।

बीकानेर : व्यास बने ऑल इंडिया इंटक संगठन मंत्री

विश्व महिला दिवस पर अगरतला में होगा वूमन राइटर्स फेस्टिवल, सीमा भाटी करेंगी राजस्थानी का प्रतिनिधित्व

बीकानेर : जीवेश आचार्य को मिला ‘द क्यूटेस्ट चाइल्ड अवार्ड’

बीकानेर होली : शहर में अनेक जगहों पर फाग उत्‍सव की धूम…

बीकानेर होली : अनाज मंडी प्रांगण में होली रसिकों ऐसे मचाया चंग पर धमाल, देखें वीडियो

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular