Thursday, January 16, 2025
Hometrendingबीकानेर : हत्या के मुलजिम को जेल भेजा

बीकानेर : हत्या के मुलजिम को जेल भेजा

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com खाजूवाला इलाके में खेत की जमीन के विवाद को लेकर हुई खुनी हमले की वारदात में गिरफ्तार मुख्य अभियुक्त दरिया सिंह जाट को पुलिस ने सोमवार को न्यायालय में पेश कर जेल भिजवा दिया है। मामले की जांच कर रहे सीओ खाजूवाला देवानंद ने बताया कि इलाके में चक 26 बीडी में जमीन के विवाद को लेकर हुई खूनी वारदात में दरिया सिंह और उसके परिजनों ने मिलकर काश्तकार रायसिंह पर लाठी और जई से हमला कर दिया था।

हमलेबाजी में बुरी तरह घायल रायसिंह जाट की मौके पर ही मौत हो गई तथा बीच बचाव करने आया हनुमान बावरी बुरी तरह चोटिल हो गया जो अभी पीबीएम में भर्ती है। सीओ खाजूवाला ने बताया कि वारदात के बाद फरार हुए मु य अभियुक्त दरिया सिंह को रविवार देर शाम उसकी ढाणी से धर दबोचा था, जिसे पूछताछ के बाद न्यायिक अभिरक्षा के तहत जेल भेज दिया गया है। वारदात में लिप्त अन्य मुलजिमों की सरगर्मी से तलाश जारी है।

जयपुर-बीकानेर फ्लाइट बंद होने से इनको हो रही है सबसे ज्यादा परेशानी

बीकानेर नगर निगम चुनाव : 80 वार्डों में किनके बीच हैं मुकाबला, देखें पूरी सूची…

 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular