बीकानेर abhayindia.com पुलिस ने अंतरराज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस गैंग के गुर्गे देश के कई राज्यों में लूट की वारदात को अंजाम दे चुके हैँ। इस गैंग के तीन गुर्गों ने बीकानेर पुलिस के हत्थे चढऩे के बाद कई लूट की वारदातों का खुलासा किया है। जिला पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा ने शुक्रवार को पत्रकार वार्ता में बताया कि यह गैंग देश के 13 राज्यों में चोरी की वारदात कर चुका है।
पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया कि इस मामले में दिल्ली निवासी धीरज खटीक पुत्र सुंदरलाल, रोहित धानक पुत्र स्व. प्रेमचंद, नितेश कुमार कुशवाहा पुत्र रघुवंशी प्रसाद को गिरफ्तार किया गया है। इन लुटेरों ने 29 मई को एनएच-15 बीकानेर-गंगानगर रोड पर चंद्रा पंप के सामने रिलायंस जीओ अंडरग्राउंड वायरिंग का चल रहे काम के दौरान करीब दोपहर 1 बजे के आस-पास एक सफेद आई-20 कार में दो-तीन लोग आए और ऑपरेटर से एक सूटकेश में रखी डिजीट्रेक मशीन छीनकर ले गए। इस डिजीट्रेक मशीन की कीमत करीब 15 लाख रुपए थी। परिवादी बजरंगलाल की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच एसआई जसवीर कुमार को सौंपी।
बीछवाल पुलिस थाना एसआई जसवीर कुमार, हैड कांस्टेबल पुष्पेंद्र, कांस्टेबल हरिश व पुरुषोतम की एक टीम दिल्ली पहुंचकर इस घटना में शामिल तीनों लुटेरे धीरज, रोहित व नितेश को दस्तयाब कर गिरफ्तार किया। पुलिस ने लुटेरों द्वारा वारदात में काम में ली गई चोरी की कार भी जब्त कर ली। लुटेरों ने इस कार में मशीनों को छिपाने के लिए विशेष स्थान बनाया हुआ था, जिसमें रखी चोरी की हुई मशीनों को पुलिस ने जब्त किया, इन मशीनों की कीमत लगभग 45 लाख रुपए है।
आपको बता दें कि गैंग को काबू करने के लिए पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पवन कुमार मीणा व सदर सीओ भोजराज सिंह, बीछवाल थानाधिकारी मनोज कुमार शर्मा के नेतृत्व में टीम का गठन कर इस घटना का खुलासा करने के आदेश प्रदान किए थे।
इधर, पुलिस ने मोटर बाइक चोर गैंग को भी पकड़ा है। नयाशहर थाना पुलिस ने इस गैंग के दो गुर्गो को पकड़कर उनके कब्जे से 12 मोटरसाइकिल बरामद की है। पुलिस को पिछले कई दिनों से बाइक चोरों की तलाश थी। आपको बता दें कि कुछ दिनों से लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं। घरों में चोरी के साथ बाइक चोरी की वारदातें बढ़ गई हैं।
कुख्यात डकैत जगन गुर्जर ने चौथी बार किया पुलिस के सामने सरेंडर