Friday, May 17, 2024
Hometrendingबीकानेर: कुछ पढ़ते कुछ लिखते पुस्तक का लोकार्पण...

बीकानेर: कुछ पढ़ते कुछ लिखते पुस्तक का लोकार्पण…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com साहित्यकार डॉ.प्रमोद चमोली की पुस्तक कुछ पढ़ते, कुछ लिखते का लोकार्पण माध्यमिक शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने किया।

इस मौके पर निदेशक ने डॉ. चमोली के कोरोना काल में किए गए सृजन कार्य की सराहना करते हुए कहा कि जब मनुष्य भय के वातावरण में जी रहा था ऐसे समय मे इस प्रकार की कृति का आना जीवन मे सकारात्मकता को पोषित करता है।

उपनिदेशक माध्यमिक अरुण कुमार शर्मा ने कहा कि डायरी एक आत्मगत विधा है। लेखक ने इस पुस्तक में संवेदनात्मक आत्म अन्वेषण का प्रयास किया है। स्टाफ ऑफिसर डॉ. रोहतास पचार ने कहा कि डॉ. चमोली ने विषम समय में किया गया सृजन प्रशंसनीय है शिविरा संपादक मुकेश व्यास ने कहा कि डॉ. चमोली ने डायरी विधा में लिखी गई यह पुस्तक पाठक को साहित्य की अन्य विधाओं से भी संवेदनशीलता के साथ रूबरू होने का अवसर देती है। सहायक निदेशक डॉ. अशोक शर्मा ने चमोली के रचनाकर्म को संवेदनशील चिंतन का प्रतीक बताया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular