Monday, May 20, 2024
Hometrendingबीकानेर : उच्च शिक्षा मंत्री ने सुनी समस्याएं, निस्तारण के दिए निर्देश...

बीकानेर : उच्च शिक्षा मंत्री ने सुनी समस्याएं, निस्तारण के दिए निर्देश…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने शनिवार को सर्किट हाउस में आमजन के अभाव अभियोग सुने एवं दूरभाष के माध्यम से संबंधित अधिकारियों को इनके त्वरित निस्तारण के लिए निर्देशित किया।

उन्होंने कहा कि बीकानेर वासियों की प्रत्येक वाजिब समस्या का समयबद्ध निस्तारण उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके मद्देनजर प्रकरण प्राप्त होते ही राज्य अथवा जिला स्तरीय अधिकारियों को इनसे त्वरित अवगत करवाया जाता है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भी इसे लेकर संवेदनशील हैं, जनसमस्याओं के निराकरण की स्थिति की नियमित समीक्षा उच्च स्तर पर की जाती है। इस दौरान शहर तथा विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों से आए लोगों ने पानी, बिजली, राजस्व तथा ग्रामीण विकास से संबंधित अपनी समस्याएं उच्च शिक्षा मंत्री के समक्ष रखीं। इस दौरान विभिन्न लोगों ने भाटी से शिष्टाचार मुलाकात भी की।

बीकानेर : बस स्टैण्ड पर सफाई बदहाल, कलक्टर ने जताई नाराजगी, परिवहन कार्यालय और रोडवेज बस स्टैंड का किया औचक निरीक्षण

बीकानेर Abhayindia.com केन्द्रीय बस स्टैण्ड पर साफ-सफाई की व्यवस्था बदहाल है। शनिवार को जब जिला कलेक्टर नमित मेहता औचक निरीक्षण के लिए बस स्टैण्ड पहुंचे तो गंदगी का आलम देखकर नाराजगी जताई। कलक्टर ने प्रतीक्षा हॉल सहित विभिन्न कक्षों और बरामदे का अवलोकन भी किया, यहां भी सफाई की व्यवस्था माकूल नहीं दिखी। इस पर कलक्टर ने कहा कि तीन दिनों बाद इसका पुन: निरीक्षण करवाया जाएगा, यदि व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ, तो सम्बन्धित अधिकारी की जिम्मेदारी तय की जाएगी।

जिला कलक्टर ने यहां से प्रतिदिन जाने वाली बसों, विभिन्न डीपो से आने वाली बसों, उनके रुट एवं यात्री भार के बारे में जानकारी ली। साथ ही कहा कि बसों के संचालन के दौरान कोविड प्रोटोकॉल की पालना की जाए। बसों के रूट, समय और किराए से सम्बंधित सूचना पट्ट नियमित अपडेट करने के निर्देश दिए। इस दौरान मुख्य प्रबंधक इंदिरा गोदारा मौजूद रही।

ड्राइविंग ट्रेक का अवलोकन…

जिला कलेक्टर ने प्रादेशिक परिवहन कार्यालय में ऑटोमेटेड ड्राइविंग ट्रेक का अवलोकन किया। निकट भविष्य में परमानेंट लाइसेंस अप्लाई करने वालों की ट्रायल इसी ट्रैक पर होगी। मेहता ने टच स्क्रीन कियोस्क पर लर्निंग लाइसेंस के लिए दिए जाने वाले टेस्ट सहित लाइसेंस प्राप्त करने की पूरी प्रक्रिया के बारे में जानकारी ली।

उन्होंने फोटो एवं परीक्षा कक्ष, सर्वर रूम एवं परीक्षण कक्ष सहित विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण किया। प्रादेशिक परिवहन कार्यालय में प्रतिदिन बनने वाले लाइसेंस की जानकारी भी ली। जिला परिवहन अधिकारी जुगल किशोर माथुर ने बताया कि ऑटोमेटेड ड्राइविंग ट्रेक के माध्यम से ट्रायल कार्य अगले महीने शुरू होगा। उन्होंने कार्यालय की विभिन्न गतिविधियों के बारे में बताया। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर (नगर) अरुण प्रकाश शर्मा एवं परिवहन निरीक्षक जयनारायण पूनिया भी मौजूद रहे।

बीकानेर : कोलायत की सड़कों का होगा कायापलट, तीन सड़कों के लिए 98 करोड़ रुपए की स्वीकृति

बीकानेर Abhayindia.com श्रीकोलायत क्षेत्र में सड़कों की दशा में सुधार होगा। इसके लिए राज्य सरकार ने 98 करोड़ रुपए की स्वीकृति प्रदान की है। इस राशि से विधानसभा क्षेत्र श्रीकोलायत की अतिमहत्वपूर्ण तीन सड़कों के का नवीनीकरण होगा। इन सड़कों की चौड़ाई भी बढ़ाई जाएगी। बजट स्वीकृत होने पर उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार जताया है।

भाटी ने बताया कि मुख्य जिला रोड-35 बीकानेर-झझु-दासोड़ी सड़क में 26 किलोमीटर सड़क (कोलासर से झझु) के नवीनीकरण व चौड़ाईकरण के लिए 22 करोड़ 91 लाख रुपए, स्टेट हाइवे-87-ए रणजीतपुरा-ओसिया सड़क में 50 किलोमीटर(16 किमी से 25 किमी, 81किमी से 122 किमी तक) सड़क के नवीनीकरण व चौडाई के लिए 41 करोड़ 93 लाख एवं नेशनल हाइवे-11 नाल बाईपास से स्वरूपदेसर, बच्छासर, पलाना होते हुए एनएच-89 बाईपास तक 28 किलोमीटर सड़क के नवीनीकरण-व चौड़ाई के लिए 33 करोड़ 25 लाख रुपये की स्वीकृति जारी की गई है। उन्होंने बताया कि यह कार्य पूर्ण होने से यातायात और अधिक सुगम हो सकेगा।

बीकानेर : युवक ने नकली पिस्टल दिखाकर ज्वैलर्स को धमकाया, दुकानदार ने दिखाया साहस, पुलिस ने किया गिरफ्तार

बीकानेर Abhayindia.com जोशीवाड़ा क्षेत्र में दिन दहाड़े एक युवक ने ज्वैलर्स को नकली पिस्टल दिखाकर धमकाने का मामला सामने आया है। दुकानदार ने साहस दिखाते हुए आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया। कोतवाली थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जोशीवाड़ा में ज्वैलरी की दुकान करने वाले राजकुमार भईया ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि लूणकनसर के मलकीसर गांव निवासी पवन नामक युवक शनिवार दोपहर करीब 12:20 बजे जोशीवाड़ा स्थित उनकी भईया ज्वैलर्स दुकान पर पहुंचा और उसने हनुमानजी की चांदी मूर्ति दिखाने के लिए कहा, जब राजकुमार भईया ने मूर्ति उसे दिखाई और उसके रुपए मांगे, तो पवन ने पिस्टलनुमा लाइटर निकालकर दुकानदार से गुल्लक में रखे रुपए देने के लिए धमकाया।

इस पर राजकुमार ने हिम्मत दिखाते हुए उसे दबोच लिया और आसपास के लोगों को एकत्रित कर लिया। साथ ही पुलिस को सूचना दी। थोड़ी देर में पुलिस मौके पर पहुंच गई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

बेखौफ है अपराधी…

शांत माने जाने वाले बीकानेर में अब अपराधी बेखौफ है। पुलिस की सख्ती का भय नहीं होने के कारण आए दिन घटनाएं होने लगी है। चोरी, डकैती, हत्या तक संगीन अपराध बढऩे लगे है। इससे आमजन, व्यापारी सभी में भय का माहौल है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular