Sunday, March 16, 2025
Hometrendingबीकानेर : स्वास्थ्य कर्मियों व फ्रंटलाइन वर्कर को पहली डोज का विकल्प...

बीकानेर : स्वास्थ्य कर्मियों व फ्रंटलाइन वर्कर को पहली डोज का विकल्प समाप्त, मिलेगी सिर्फ दूसरी डोज

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com कोविड-19 टीकाकरण महा अभियान के अंतर्गत अब से स्वास्थ्य कर्मियों व फ्रंटलाइन वर्कर्स के टीकाकरण में प्रथम डोज का विकल्प समाप्त कर दिया गया है। यानी कि अब इन दो समूहों में नए रजिस्ट्रेशन नहीं होंगे। जिन्हें पहले पहली डोज लग चुकी है उन्हें दूसरी डोज 28 दिन बाद दी जाएगी। भारत सरकार स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने इस संबंध में निर्देश जारी किए है। इसी बीच जिले में 45 या अधिक आयु के लोगों में टीकाकरण के प्रति उत्साह बढ़ता नजर आया है।

शनिवार को जिले में कुल 10,853 व्यक्तियों का वेक्सीनेशन हुआ जिसमें 5,953 इसी वर्ग के थे। जिला कलेक्टर नमित मेहता द्वारा जिला प्रशासन के अधिकारियों को विभिन्न खंडों का प्रभारी बना कर अधिकाधिक टीकाकरण की नीति पर काम किया जा रहा है ताकि कोविड की दूसरी लहर से जिले वासियों को संभावित किसी भी प्रकार के नुकसान से बचाया जा सके। कलेक्टर मेहता द्वारा 1:00 व 3:00 बजे तक हुए टीकाकरण की मध्यावधि समीक्षा कर कमजोर केंद्रों को आवश्यक निर्देश दिए गए। वहीं शाम को दिनभर की उपलब्धि की गहन समीक्षा की गई।

10,853 ने लगवाई कोरोना वैक्सीन : शनिवार को जिले में शहर से लेकर गांव तक 121 केंद्रों पर 10,853 लाभार्थी वैक्सीन लगवाने पहुंचे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुकुमार कश्यप ने बताया कि 8,702 व्यक्तियों ने कोविड वैक्सीन की पहली डोज व 2,151 ने दूसरी डोज लगवाई। डॉ कश्यप ने बताया कि ऐसे सभी व्यक्ति जिनका जन्म सन 1976 या उससे पहले हुआ है वे सभी वैक्सीन लगवाने के योग्य हो गए हैं इसलिए टीकाकरण में 45 प्लस आयु वालों ने सभी को पीछे छोड़ रखा है। 45 से 59 वर्ष आयु के 5,457 को पहली व 496 व्यक्तियों को दूसरी डोज दी गई। 60 वर्ष या अधिक आयु के 3,031 बुजुर्गों को पहली व 1,457 को दूसरी डोज दी गई। शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य नंबर 3 द्वारा महेश्वरी सदन में आउटरीच शिविर लगाकर सर्वाधिक 432 लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया जबकि यूपीएचसी नंबर 2 द्वारा अग्रसेन भवन में 258 लाभार्थियों को वैक्सीन लगाई गई। इसी प्रकार यूपीएचसी तिलक नगर द्वारा ग्रामीण हाट, जयनारायण व्यास कॉलोनी में 196 को लाभान्वित किया गया।

आरसीएचओ डॉ राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि कोविशील्ड वैक्सीन की 1,173 व कोवेक्सीन की 1 वाइल उपयोग में ली गई। उन्होंने बताया कि रविवार को 6 निजी अस्पतालों सहित कुल 123 बूथों पर कोविड टीकाकरण होगा। इनमे मिलिट्री हॉस्पिटल, बीएसएफ हॉस्पिटल, रेलवे हॉस्पिटल, पीबीएम अस्पताल, एसडीएम जिला अस्पताल, सेटेलाइट अस्पताल गंगाशहर, समस्त शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, चुनिंदा ग्रामीण सीएचसी-पीएचसी व उप स्वास्थ्य केंद्र शामिल रहेंगे। विभिन्न संस्थानों द्वारा अस्पताल की जगह आउटरीच केम्पों में टीकाकरण किया जाएगा।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular