Friday, April 19, 2024
Hometrendingबीकानेर : रेल को बेचने की ओर कदम बढ़ा रही सरकार, ऑल...

बीकानेर : रेल को बेचने की ओर कदम बढ़ा रही सरकार, ऑल इंडिया रेलवे मैन्स फैडरेशन करेगी जन आंदोलन, बोले अध्यक्ष शिवगोपाल मिश्रा, देखें वीडियो…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com रेलवे में निजीकरण लगातार बढ़ता जा रहा है। इसको लेकर ऑल इंडिया रेलवे मैन्स फैडरेशन लगातार सरकार का विरोध कर रही है।

रेल का  निजीकरण हुआ तो होगा जन आंदोलन, बोले- रेल कर्मचारी नेता शिव गोपाल मिश्रा
Preview YouTube video रेल का निजीकरण हुआ तो होगा जन आंदोलन, बोले- रेल कर्मचारी नेता शिव गोपाल मिश्रा

गुरुवार को बीकानेर आए ऑल इंडिया मैन्स फैडरेशन के अध्यक्ष शिवगोपाल मिश्रा ने पत्रकारों के समक्ष कहा कि सरकार का यह कदम आमजन व कर्मचारियों के लिए भारी पड़ेगा। इसको देखते हुए संगठन देशव्यापी जन आंदोलन करने की रणनीति तैयार कर रहा है।

newes nwwwwwrrrrrrrrrrrrrrrr

बीकानेर में रेलवे प्रेक्षागृह में हुई पत्रकार वार्ता में मिश्रा ने कहा कि केन्द्र सरकार की मंशा के अनुसार रेलवे स्टेशन, ट्रेक, रेल के खेल मैदान और ट्रेनें का संचालन तक निजी हाथों में सौंपने की है, इसके खिलाफ संगठन स्तर पर रेल बचाओ, देश बचाओ अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए एक समिति का गठन किया जा रहा है, जिसमे हर वर्ग, संगठन के लोग शामिल होंगे, जो निजीकरण के खिलाफ अपनी आवज उठा सकेगा।

उन्होंने कहा कि इसके खिलाफ एक्शन प्लान तैयार किया जाएगा, वहीं सभी संगठनों को एक मंच पर लाने का प्रयास किया जाएगा। साथ ही इसमें मीडिया जगत, बुद्धिजीवी वर्ग, सामाजिक संगठन, कार्यकर्ताओं को भी साथ लिया जाएगा, उन्होंने कहा कि जब एकजुटता होगी, तो ही सरकार झुक सकती है। रेल मंत्री तक बात पहुंचाई जाएगी।

कर्मचारी योग्य है…

मिश्रा ने आक्रोश जताते हुए कहा कि रेल का कर्मचारी योग्य है। पूरी निष्ठा के साथ काम करता है, फिर भी सरकार इसे निजी हाथों में देने के लिए प्रयासरत है, उनकी यह मंशा संगठन पूरी नहीं होने देंगे। इसके लिए जन-जागरण अभियान चलाएंगे।

घटते कार्मिक, बढ़ती ट्रेनें…

अध्यक्ष शिवगोपाल मिश्रा ने कहा कि वर्तमन में रेल में कर्मचारियों की संख्या घटती जा रही है, लेकिन ट्रेनों की संख्या में इजाफा हो रहा है। आज देश में रोजाना करीब ढाई करोड़ यात्री ट्रेनों में सफर कर रहा है। इसके बावजूद सरकार नई भर्ती नहीं खोल रही है।
व्यास का किया अभिनंदन..

नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलाइज यूनियन के जोनल अध्यक्ष अनिल व्यास के सेवानिवृत होने पर गुरुवार को रेलवे प्रेक्षागृह में एक अभिनंद समारोह यूनियन की ओर से रखा गया। इसमें पदाधिकारियों और रेलवे के अधिकारियों ने व्यास का अभिनंदन किया। कार्यक्रम में आए ऑल इंडिया रेलवे मैन्स फैडरेशन के अध्यक्ष शिवगोपाल मिश्रा, एनडब्लूआरईयू के महामंत्री मुकेश माथुर, अरुण गुप्ता, ओम चिलानिया, मनोज पडि़हार, मुकेश चतुर्वेदी सहित पदाधिकारियों ने उत्तर पश्चिमी रेलवे जॉन से आए कर्मचारियों को संबोधित किया। इस मौके पर रेलवे के अतिरिक्त मंडल प्रबंधक एनके शर्मा, एसएस चौहान, वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी सुरेन्द्र बारठ सहित अधिकारी मौजूद रहे।

सक्रिय रहे सदस्य…

कार्यक्रम के दौरान एनडब्लूआरईयू बीकानेर मंडल मनोज बिस्सा, तेजकरण व्यास, आशुराम सोलंकी, सलीम कुरेशी, गणेश वशिष्ठ, पवन बीकानेरी, रहमत अली, फिरोज खान सहित बड़ी संख्या में शामिल सदस्य सक्रिय रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular