बीकानेर abhayindia.com कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बीच राहत भरी खबर है कि मई के पहले 13 दिनों में दस हजार से अधिक लोगों ने कोरोना को मात दी है।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों पर गौर करें तो एक मई को 840, दो को 794, तीन को 723, चार को 869, पांच को 714, छह को 894, सात को 414, आठ को 744, नौ को 1020, दस को 822, ग्यारह को 1154 तथा 12 मई को 799 लोग रीकवर हुए। वहीं गुरुवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार 864 लोगों ने कोरोना को मात दी है। इस प्रकार मई के पहले 13 दिनों में 10 हजार 651 लोग रीकवर हुए हैं, जो कि बड़ी राहत भरी खबर है।
बीकानेर में रेमडेसिविर घोटाला : जांच की जद में आए नामचीन चेहरे भिड़ा रहे नाकाम जुगाड़, एसओजी ने…