Sunday, May 19, 2024
Hometrendingबीकानेर : जन्म मृत्यु का शत प्रतिशत पंजीकरण करवाएं...

बीकानेर : जन्म मृत्यु का शत प्रतिशत पंजीकरण करवाएं…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com जनगणना कार्य निदेशालय के निदेशक विष्णु चरण मलिक की अध्यक्षता में गुरुवार को बैठक आयोजित हुई। इस दौरान मलिक ने कहा कि जिले में जन्म मृत्यु का शत प्रतिशत रजिस्ट्रेशन करवाना सुनिश्चित करें। इससे जुड़े सभी कार्मिक गंभीरता पूर्वक कार्य करें। जन्म मृत्यु पंजीकरण इकाइयों का औचक निरीक्षण किया जाए तथा जिला स्तरीय बैठकों में इसका नियमित रिव्यू भी किया जाए। सभी पंजीकरण इकाइयों को सक्रिय रखें एवं यहां कार्यरत कार्मिकों को आवश्यकता के अनुसार प्रशिक्षण दिए जाएं। उन्होंने कहा कि जिले में जन्म मृत्यु पंजीकरण बढ़ाने के लिए कार्य योजना बनाई जाए। साथ ही अधिक से अधिक पंजीकरण केंद्र प्रारंभ किए जाएं। उन्होंने जिले में मरेजों को भर्ती किए जा सकने योग्य स्वास्थ्य केंद्रों के बारे में जाना तथा मृत्यु के कारण के चिकित्सा प्रमाणन की समीक्षा की। साथ ही ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन इकाइयों की मॉनिटरिंग, मुख्य रजिस्ट्रार (जन्म मृत्यु) और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अंतर को न्यूनतम करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि प्रमाण पत्र जारी करने में किसी प्रकार की अनियमितता नहीं हो, इसके मद्देनजर सुरक्षा मापदंडों का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने आमजन में जन्म मृत्यु पंजीकरण के प्रति जागरूकता के लिए विभिन्न गतिविधियों के आयोजन के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने जनगणना 2021 के नोटिफिकेशन जारी होने से पूर्व आवश्यक तैयारियां करने के लिए भी निर्देशित किया।

जिला कलेक्टर नमित मेहता ने कहा कि सभी चिकित्सा अधिकारियों को जन्म मृत्यु के शत-प्रतिशत पंजीकरण के लिए पाबंद किया गया है। साथ ही मृत्यु की घटनाओं को पहचान पोर्टल पर दर्ज करवाने के लिए निर्देशित किया गया है। उन्होंने कहा कि भविष्य में ग्रामीण क्षेत्रों के दौरे के दौरान इस कार्य का निरीक्षण भी किया जाएगा। उप निदेशक अविनाश शर्मा ने पंजीकरण प्रक्रिया से जुड़े विभिन्न तथ्यों के बारे में बताया।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर (नगर) अरुण प्रकाश शर्मा, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश, महिला एवं बाल विकास विभाग की उपनिदेशक शारदा चौधरी, नगर निगम आयुक्त पंकज शर्मा, उप निदेशक (सांख्यिकी) धर्मपाल खीचड़ तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ओपी चाहर मौजूद रहे।

बीकानेर Abhayindia.com निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार गुरुवार को पंचायत समिति लूणकरणसर में बीएलओ एवं पर्यवेक्षकों का क्षमता संवर्द्धन प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ। निर्वाचक पंजीयन अधिकारी अशोक कुमार ने सभी बीएलओ और सुपरवाइजर को आवश्यक निर्देश प्रदान किए एवं मेहनत से कार्य करने के लिए निर्देशित किया। सहायक निर्वाचक पंजीयक व प्रशिक्षु आईएएस सिद्धार्थ पलानिचामि भी मौजूद रहे।

दो चरणों में आयोजित इस प्रशिक्षण में डॉ.वाई बी माथुर ने मतदाता सूचियों के स्वरूप एवं नजरी नक्शा व मतदान केंद्र का भौतिक सत्यापन के बारे में, डॉ शमिंद्र सक्सेना ने मतदाता सूचियों के स्वास्थ्य, त्रुटिरहित एवं शुद्ध मतदाता सूचियां तैयार करना, नई कॉलोनियों, औद्योगिक उपक्रमों, स्कूल, कॉलेज, छात्रावास, अनाथालय से संपर्क के बारे में विस्तार से बताया। एस एल राठी ने विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण, डोर टू डोर सर्वे, परिवर्धन, विलोपन, संशोधन, अप्रवासी, सेवा नियोजित, आश्रयविहीन व्यक्तियों का मतदाताओं के रूप में पंजीकरण, अनुपस्थित मतदाताओं के लिए पोस्टल बैलट सुविधा, एपिक रिप्लेसमेंट, वैधानिक प्रावधान, स्वीप कैलेंडर, हेलो वोटर्स आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

डॉ.विपिन सैनी ने स्वीप, एम सी सी, कोविड प्रोटोकाल एवं ई वी एम, निर्वाचन पूर्व के कार्य आदि के बारे में जानकारी दी तथा डॉ एस एल राठी ने बीएलओ गरुड़ा एप्प की कार्यप्रणाली को पीपीटी स्लाइड्स के माध्यम से समझाया। इस अवसर पर विभिन्न भरे हुए प्रारूप 6, 6क, 7, 8, 8क एवं 001 का प्रदर्शन किया गया। इस दौरान ए अल एमटी राजूराम आर्य, बुधराम मेघवाल, गजानंद चौधरी, राहुल अरोड़ा उपस्थित रहे। दोनों चरणों में लूणकरणसर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के 201 बीएलओ एवं 21 सुपरवाइजर ने भाग लिया।

बीकानेर : जिला उद्योग केन्द्र में ‘बुनकर मुद्रा योजना’ का विशेष शिविर

बीकानेर Abhayindia.com जिला उद्योग केन्द्र में गुरुवार को बुनकर मुद्रा योजना के तहत हथकरघा बुनकरों के आवेदन पत्र तैयार करवाने का विशेष शिविर आयोजित किया गया। इसमें 27 बुनकरों ने भाग लिया।

बुनकर सेवा समिति (जयपुर) के उप निदेशक तपन कुमार ने हथकरघा बुनकरों के लिए ‘बुनकर मुद्रा योजना’ की सम्पूर्ण जानकारी बुनकरों को दी। जिला मुख्य प्रबन्धक (एलडीएम) एम.एम.एल. पुरोहित ने बताया कि बुनकरों से सम्बन्धित क्षेत्र में कार्यरत बैंकों में बुनकर मुद्रा योजना के लक्ष्यों का आवंटन किया जाएगा, जिससे बुनकरों को सुविधा होगी।

पंजाब नेशनल बैंक के अमित कुमार ने योजना के दस्तावेजों ओर सिविल स्कोर के बारे में विस्तार से बताया। जिला उद्योग केन्द्र की महाप्रबन्धक मंजू नैण गोदारा ने बताया कि बुनकर मुद्रा योजना में न्यूनतम 50 हजार एवं अधिकतम 5 लाख तक की कार्यशील पूंजी ऋण कम ब्याज पर उपलब्ध करवाई जाएगी। जो व्यक्ति हथकरधा बुनकर का कार्य करते हैं एवं बुनकर कार्ड धारक हैं, वे इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने बताया कि बुनकर बाहुल्य क्षेत्रों में भी शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान बुनकर मुद्रा योजना के पांच आवेदन पत्र तैयार करवाए गए। बुनकर जिला स्तरीय पुरस्कार के लिए चार आवेदन पत्र भी प्राप्त हुए।

सहायक निदेशक सुरेन्द्र कुमार तथा जिला उद्योग अधिकारी अतुल शर्मा ने उपस्थित बुनकरों को योजना के बारे में आवेदन पत्र तैयार करवाने संबंधी जानकारी दी।

बीकानेर : कार्ड मेकिंग कंपिटिशन के पुरस्कारों की घोषणा…

बीकानेर Abhayindia.com पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के जन्मदिवस पर 20 अगस्त को कला एवं संस्कृति विभाग की ओर से ललित कला अकादमी जयपुर के सहयोग से ‘भारत के स्वतंत्रता संग्राम’ विषय पर कार्ड मेकिंग कंपिटिशन का आयोजन किया गया था।

इस प्रतियोगिता में विभिन्न कला महाविद्यालयों के 77 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
अकादमी सचिव डॉ. रजनीश हर्ष ने बताया कि निर्णायक मंडल की ओर से जयपुर की राशी जैन व सानिया पंवार, जोधपुर की अदिति राठौड़, बीकानेर की शुभा सेठिया व भीलवाड़ा की इशिका को प्रतियोगिता में पुरस्कार योग्य घोषित किया गया। अकादमी द्वारा पुरस्कृत छात्र-छात्राओं को दो हजार रुपए नकद एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे। निर्णायक मंडल में जगमोहन माथोडिया, वीरेंद्र बन्नू एवं गोपाल शर्मा मौजूद थे।

कोरोना : बीकानेर में शुक्रवार सुबह की रिपोर्ट रही शून्य…

बीकानेर Abhayindia.com जिले में कोरोना को लेकर शुक्रवार सुबह राहत रही।

सीएमएचओ डॉ.ओपी चाहर के अनुसार सुबह की रिपोर्ट में एक भी नया संक्रमित मरीज सामने नहीं आया। लेकिन सावधानी रखनी जरूरी है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular