








बीकानेरAbhayindia.com अपनी निजी यात्रा पर बीकानेर आए विधानसभा में उप नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि बीकानेर में भ्रष्टाचार चरम पर है।
पत्रकारों से बातचीत में चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा कि बीकानेर जिले में आज सर्वाधिक रूप से भ्रष्टाचार पनप रहा है।
इसमें कोई कसर नहीं, गंगोत्री बह रही है, सभी इसमें गोता लगा लें। उन्होंने सवाल के जबाव में कहा कि हमने कोई गलत काम किया तो, हम सत्ता से बाहर है। अब गेंद वर्तमान राज्य सरकार के पाले में है, वो अपनी गेंद संभाले, उन्होंने कहा कि जब जनमत नहीं मिलता तो सत्ता से बाहर है। बीकानेर की सड़कों से हर ट्रक को रोककर पूछे तो, कोई न कोई नाम निकलकर आता है, यदि आरोप गलत है, तो इसका खंडन सरकार में बैठे लोग करें।





