Monday, May 20, 2024
Hometrendingबीकानेर : पेन्टर यूनियन का गठन, अकबर अली जिलाध्यक्ष मनोनीत...

बीकानेर : पेन्टर यूनियन का गठन, अकबर अली जिलाध्यक्ष मनोनीत…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com राजस्थान भवन एवं अन्य संनिर्माण असंगठित मजदूर यूनियन की ओर से बीकानेर पेंटर यूनियन का गठन किया गया। मुक्ता प्रसाद रोड़ पर स्थित एक होटल में हुए कार्यक्रम में पदाधिकारियों ने कहा कि मजदूरों व श्रमिकों के हितों के लिए संगठन सदैव तत्पर है। श्रमिकों के हकों, उनकी समस्यओं के समाधान लिए हमेशा आवाज उठाएंगे। कार्यक्रम में असंगठित मजदूर यूनियन की प्रदेश अध्यक्ष शबनम बानो प्रदेश एवं महामंत्री नवीन आचार्य के नेतृत्व में सर्वसम्मति से यूनियन के सदस्यों का चुनाव कराया गया।

इसमें अकबर अली को जिला अध्यक्ष,सिराजुद्दीन को महामंत्री,वरिष्ठ उपाध्यक्ष बाबूलाल सेवक, उपाध्यक्ष असलम उस्ता, जमील अहमद ,ओंमकार, मोहम्मद हुसैन डार ,संयोजक वीरेंद्र पासवान, संगठन मंत्री मोहम्मद अजहरूद्दीन, विधि सलाहकार सरोज खान, सलाहकार तस्लीम अहमद पदाधिकारियों के सहित सदस्य भी मनोनीत किए गए। इस मौके पर असंगठित मजदूर यूनियन के सलीम मोहम्मद अशोक कच्छावा, मुमताज शेख़, मोहम्मद नूर आदि मौजूद रहे।

बीकानेर Abhayindia.com नयाशहर हेडवक्र्स पर अमृत परियोजना के तहत रविवार को संधारण कार्य होगा। इसके चलते 18 जुलाई को सुबह 08:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जलापूर्ति बाधित रहेगी। अधीक्षण अभियंता दीपक बंसल के अनुसार इस दौरान नयाशहर जोन के चोखूंटी की द्वितीय सप्लाई, जस्सूसर गेट अंदर और बाहर का क्षेत्र, प्रताप बस्ती पास, बंगला नगर सप्लाई-बीएसटीसी के पीछे माखन भोग डूडी पेट्रोल पंप के पीछे, वहीं लक्ष्मीनाथ जोन के लुहारों का मोहल्ला, गोपेश्वर बस्ती, खेतेशवर बस्ती, चौधरी कॉलोनी, हंसा गेस्ट हाउस, नोखा रोड ,रोड न. 5, सिंगिया चौक,छबीली घाटी , लालगुफा, आचार्य चौक,
नथूसर जोन के बारहगुवाड़ सप्लाई, बेणीसर बारी के अंदर एवं बाहर, हरिजन बस्ती, फरसोलाई, भट्ठड़ों का चौक दफ्तरी चौक, जनता प्याऊ सप्लाई, पीर तलाई, भटोलाई, भाटों का बास, ओडों का बास आदि क्षेत्रों में जलापूर्ति प्रभावित रहेगी।

शिक्षा : भारी पड़ा ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज नहीं कराना, परियोजना निदेशक ने 291 स्कूल को भेजे कारण बताओ नोटिस

बीकानेर Abhayindia.com शाला दर्पण पोर्टल पर दैनिक ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज नहीं कराने वाले विद्यालयों को भारी पड़ा। राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद के अतिरिक्त राज्य परियोजना निदेशक एमआर बागडिय़ा ने प्रदेश के ऐसे 291 सरकारी स्कूल को कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं।

इसमें बताया गया है कि दैनिक ऑनलाईन उपस्थिति मॉड्यूल की रिपोर्ट के विश्लेषण से पता चला है कि प्रदेश के इतने विद्यालयों ने 1 से 13 जुलाई तक एक बार भी दिन की ऑनलाईन उपस्थिति दर्ज नहीं की गई है, जो कि विभागीय अवहेलना और लापरवाही की श्रेणी में आती है। साथ ही पर्यवेक्षण में विफलता का भी द्योतक है। परियोजना निदेशक ने इस संबंध में 291स्कूल से औचित्यपूर्ण लिखित स्पष्टीकरण मांगा है। उक्त स्कूलों को एक सप्ताह के भीतर अपनी रिपोर्ट परियोजना निदेशक को भेजनी होगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular