








Bikaner. Abhayindia.com बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी यशपाल गहलोत ने मंगलवार को अपना तूफानी जनसंपर्क क्षेत्र के अंतिम छोर कहे जाने वाले रामपुरा बस्ती के गली नंबर 20 से शुरु किया और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ क्षेत्रवासियों से हाथ जोडक़र कांग्रेस को विजयी बनाने का आह्वान किया।
कांग्रेस प्रत्याशी गहलोत ने सुभाषपुरा, नगर निगम भण्डार के पीछे विनोबा बस्ती, चौखुंटी स्थित स्वामियों के मौहल्ले सहित रानीबाजार गली नंबर एक, केसरदेसर कुंआ, चौतीना कुआ, कायमनगर वार्ड नंबर तीस, छींपो का मोहल्ला, चौपड़ा कटला के पीछे रानीबाजार, बागीनाड़ा हनुमान मंदिर सहित भुट्टों का बास, पानी स्टेण्ड और रामपुरा की गली नंबर दो में जनसंपर्क के साथ आमसभा कर क्षेत्रवासियों को आश्वासन दिया कि वे सभी की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे। ‘क्षेत्र का विकास कौन करेगा…..कौन करेगा… , क्षेत्र का विकास यशपाल करेगा’ ‘यशपाल तुम संघर्ष करो, हम तुम्हारे साथ हैं’ सरीखे नारों के बीच यशपाल गहलोत को जब गुड़ से तोला गया तब उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता मुझे गुड़ से, फलों आदि से तौल रही है। लेकिन मैं आपसे निवेदन करता हूं कि आप मुझे वोटों से तौल कर विजयी बनाओ, मैं वादा करता हूं, क्षेत्र को विकास कार्य से तोलकर इसका पलड़ा इतना भारी कर दूंगा कि जो काम पिछले पन्द्रह सालों में नहीं हो पाया वह आपको मात्र पांच साल में होते दिखाई देंगे।
गहलोत ने कहा कि मेरा विजन विदेश या देश के महानगर नहीं अपना शहर बीकानेर और अपना विधानसभा क्षेत्र है, जहां में चहुंमुखी विकास होते देखना चाहता हूं। यही कारण है कि मैं निरन्तर कांग्रेस पार्टी से पूर्व विधानसभा क्षेत्र से मांग करता आया हूं। मुझे और मेरे पार्टी कार्यकर्ताओं के विश्वास पर खरा उतरना है। इस अवसर पर जगह-जगह हुई सभाओं में बड़ी संख्या में महिलाओं ने भी भागीदारी निभाई।





