Monday, December 23, 2024
HometrendingBikaner Election : पिछले चुनाव में 75 प्रतिशत से कम मतदान वाले...

Bikaner Election : पिछले चुनाव में 75 प्रतिशत से कम मतदान वाले केंद्रों पर सिस्‍टम की रहेगी विशेष नजर

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Bikaner. Abhayindia.com बीकानेर में पिछले विधानसभा चुनाव में 75 प्रतिशत से कम मतदान वाले 173 तथा पुरुष मतदाताओं के मुकाबले 3 प्रतिशत कम महिला मतदान वाले 726 मतदान केंद्रों पर मतदान वृद्धि के लिए जागरूकता की विशेष कार्ययोजना बनाई जाएगी।

जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी और स्वीप प्रभारी नित्या के. ने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा प्रत्येक मतदान केंद्र पर न्यूनतम 80 से 85 प्रतिशत तक मतदान के लिए योजना बनाई जा रही है। इसके लिए मतदाता जागरूकता अभियान पर विशेष फोकस किया जा रहा है। इसी श्रंखला में इन मतदान केंद्रों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार प्रत्येक निर्वाचक पंजीयन अधिकारी, समर्पित एईआरओ तथा स्वीप से जुड़े 21 विभागों को इस संबंध में कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया है। सभी विधानसभा क्षेत्र में एक नवंबर से मतदान तिथि तक इन क्षेत्रों में पूर्ण गंभीरता से गतिविधियां की जाएंगी। इस दौरान मतदाताओं से घर-घर संपर्क, विभिन्न प्रतियोगिताओं और कार्यक्रमों का आयोजन, मतदान दिवस पर मतदान केंद्रों में उपलब्ध करवाई गई सुविधाओं तथा दिव्यांग एवं 80 साल से अधिक आयु के मतदाताओं के लिए को गई होम वोटिंग आदि की जानकारी साझा की जाएगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular