Monday, April 21, 2025
HometrendingBikaner Election सिद्धिकुमारी ने प्रचार में झोंकी ताकत, कहा- जो संकल्‍प लिया...

Bikaner Election सिद्धिकुमारी ने प्रचार में झोंकी ताकत, कहा- जो संकल्‍प लिया है वो पूरा करेंगे

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Bikaner. Abhayindia.com मतदान की तिथि नजदीक आने के साथ ही भाजपा प्रत्याशी ने अपना प्रचार तेज कर दिया है। बीकानेर पूर्व से भाजपा प्रत्याशी सिद्धिकुमारी ने मंगलवार को धोबीधोरा, गर्वेमेन्ट प्रेस रोड, सादुलगंज, वाल्मिकी बस्ती बान्द्रा बास में जनसंपर्क किया।

जनसंपर्क के दौरान भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि कांग्रेस के पांच साल की शासनकाल में न तो महिलाएं सुरक्षित थी और न ही बालिकाएं। इतना ही नहीं युवाओं के साथ भी छलावा किया गया। न तो युवाओं को रोजगार भत्ता मिला और न ही नौकरियां।

सिद्धिकुमारी ने कहा कि भाजपा की सरकार बनने पर जो वादे भाजपा ने संकल्प पत्र में किये है उन्‍हें पूरा करने में पार्टी कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी। जनसंपर्क के दौरान भाजपा प्रत्याशी के साथ अनिल सिंह भाटी, भवानी सिंह राजपुरोहित, किशोर सिंह राजपुरोहित, महावीर चारण, सुभाष सहित जूनागढ़ मंडल के पदाधिकारी सहित अनेक समाज के लोग भी शामिल रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular