Saturday, May 17, 2025
HometrendingBikaner Election : चैक पोस्ट पर ड्यूटी से गैरहाजिर कार्मिक को नोटिस...

Bikaner Election : चैक पोस्ट पर ड्यूटी से गैरहाजिर कार्मिक को नोटिस जारी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Bikaner. Abhayindia.Com विधानसभा आम चुनाव 2023 के तहत बीकानेर पूर्व के लिए नियुक्त सामान्य पर्यवेक्षक राहुल जैन द्वारा एफएसटी और एसएसटी दलों के चेक पोस्ट निरीक्षण के दौरान ड्यूटी पर अनुपस्थित मिले एसएसटी प्रभारी दल संख्या 3 दिलीप कुमार पडिहार को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

आदर्श आचार संहिता की कड़ाई से पालना करने के निर्देशों के संबंध में चेक पोस्ट पर तैनात दलों की जांच के दौरान परिहार 6 नवंबर को रात 8 से 9 बजे के बीच चेक पोस्ट स्थल शिवबाड़ी चौराहे पर नियुक्त यह कार्मिक अनुपस्थित मिला। इसे गंभीरता से लेते हुए सामान्य पर्यवेक्षक जैन द्वारा दिलीप कुमार पडिहार को कारण बताओ नोटिस जारी कर  स्पष्टीकरण रिटर्निंग अधिकारी बीकानेर पूर्व के समक्ष उपस्थित होकर प्रस्तुत करने के लिए निर्देश दिए गए।

Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular