Bikaner. Abhayindia.Com बीकानेर पश्चिम विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी शबनम बानौ ने चुनावी रणभेरी में अपनी ताल ठोक दी है।
शबनम बानौ जनसंपर्क के दौरान बताया कि असंगठित मजदूर यूनियन की प्रदेशाध्यक्षा होने के साथ साथ में राजस्थान निर्माण मजदूर महासंघ की प्रदेशाध्यक्षा भी हूं। बानौ ने बताया कि सता पक्ष के कुशासन व विपक्ष के ढुलमल रवैये से राजस्थान का मजदूर हताश और परेशान है जिसके चलते मजदूर नेता को चुनावी मैदान में जाना पड़ रहा है। अतिशीध्र बीकानेर पश्चिमी क्षेत्र का मौहल्लेवार जन सम्पर्क अभियान रोड मेप प्रकाशित किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस राज में श्रम विभाग में ऐसे मंत्री को कार्यभार दिया गया जिसे बीओसीडब्लूयू बॉर्ड की चल रही योजनाओं की गिनती तक याद नहीं, वो मजदूरों को भला कैसे कर सकता है। कांग्रेस राज में योजनाओं को बंद किया गया या चलित योजनाओं पर सत्यापन और फ्रदर जांच का पहरा लगा दिया जिससे मजदूर अपने हक से वंचित रह गया।