Saturday, May 18, 2024
HometrendingBikaner Election : मतदान के बाद अब हार-जीत के दावे तेज, वोटों...

Bikaner Election : मतदान के बाद अब हार-जीत के दावे तेज, वोटों के समीकरणों पर हो रही बहस

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Bikaner. Abhayindia.com विधानसभा चुनाव-2023 के लिए मतदान खत्म होने के अब प्रत्‍याशियों का भाग्‍य ईवीएम में बंद हो गया है। लेकिन, उनके हार-जीत को लेकर राजनीतिक कयासों का दौर तेज हो गया है। जिले से तीन मंत्रियों डॉ. बुलाकी दास कल्‍ला, गोविंदराम मेघवाल और भंवर सिंह भाटी के अलावा पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी की प्रतिष्‍ठा दांव पर है। हालांकि, कौन जीतेगा और कौन हारेगा, इसका फैसला तीन दिसंबर को होगा लेकिन दावे करने में कोई पीछे नहीं रह रहा। अब चाहे शहर के पाटे हो या चाय-पान की दुकान, हर तरफ प्रत्‍याशियों के समर्थक अपने-अपने पक्ष में वोटों के समीकरण समझाते हुए नजर आ रहे हैं। कई बार बहस तेज हो जाती है तो हंसी-ठिठोली के साथ खत्‍म भी हो जाती है।

बीकानेर पश्चिम विधानसभा सीट से इस बार कांग्रेस प्रत्‍याशी डॉ. बुलाकी दास कल्‍ला और भाजपा प्रत्‍याशी जेठानंद व्‍यास में सीधी टक्‍कर देखने को मिल रही है। कोई इस बार हार-जीत का अंतर कम होने का दावा कर रहा है तो कोई रिकॉर्ड अंतर होने का दावा कर रहा है। इसी तरह बीकानेर पूर्व विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्‍याशी सिद्धीकुमारी और कांग्रेस प्रत्‍याशी यशपाल गहलोत की टक्‍कर के बीच आरएलपी प्रत्‍याशी मनोज बिश्‍नोई संघर्ष को त्रिकोणीय बनाने का दावा कर रहे हैं। भाजपा समर्थकों को यहां पिछले आंकडों के अनुसार अपनी जीत सुनिश्चित लग रही है वहीं, कांग्रेस समर्थक मान रहे हैं कि उनके प्रत्‍याशी इस बार चमत्‍कारिक रूप से लीड लेंगे।

कोलायत विधानसभा सीट पर इस बार कांग्रेस प्रत्‍याशी भंवरसिंह भाटी और भाजपा प्रत्‍याशी अंशुमान सिंह भाटी की टक्‍कर के बीच आरएलपी के रेवंतराम पंवार के समर्थक मुकाबले को त्रिकोणीय बनाने का दावा कर रहे हैं।

श्रीडूंगरगढ विधानसभा सीट पर भी त्रिकोणीय संघर्ष का दावा किया जा रहा है। यहां भाजपा से ताराचंद सारस्‍वत, सीपीआई से गिरधारी महिया और कांग्रेस से मंगलाराम गोदारा के भी संघर्ष की स्थिति बताई जा रही है। वहीं, लूनकरणसर में इस बार मुकाबला चतुष्‍कोणीय बना हुआ है। यहां भाजपा से सुमित गोदारा, कांग्रेस से राजेन्‍द्र मूंड के अलावा कांग्रेस के बागी वीरेन्‍द्र बेनीवाल और निर्दलीय प्रभुदयाल सारस्‍वत पूरी ताकत से चुनाव में उतरे। प्रभुदयाल पिछले चुनाव में निर्दलीय के तौर पर 23 हजार से ज्‍यादा वोट ले गए थे।

खाजूवाला विधानसभा सीट पर इस बार भी कांग्रेस के गोविंदराम मेघवाल और भाजपा के डॉ. विश्‍वनाथ मेघवाल के बीच कडा मुकाबला देखने को मिल रहा है। दोनों ही प्रत्‍याशियों के समर्थक यहां हार-जीत का भारी अंतर होने का दावा कर रहे हैं। नोखा विधानसभा सीट पर इस बार भी मुकाबला त्रिकोणीय है। यहां कांग्रेस से रामेश्‍वर डूडी की पत्‍नी सुशीला डूडी, भाजपा से बिहारी लाल बिश्‍नोई के बीच निर्दलीय कन्‍हैयालाल झंवर ने मुकाबले को त्रिकोणीय बना दिया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular