Wednesday, February 12, 2025
Hometrendingबीकानेर : रोडवेज की लग्जरी बस में प्राइवेट लग्जरी से दुगुना किराया

बीकानेर : रोडवेज की लग्जरी बस में प्राइवेट लग्जरी से दुगुना किराया

Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhyindia.com जिले से जयपुर के लिये चलने वाली प्राईवेट लग्जरी बसों में किराया ३५० रूपये है जबकि रोडवेज की ओर से अभी हाल में जयपुर से बीकानेर के लिये शुरू की गई लक्जरी बस का किराया ७१५ रूपये निर्धारित किया गया है। वैसे बीकानेर से जयपुर के लिये रोडवेज की वोल्वों बस सेवा शुरू होने से यात्रियों में उत्साह है तो लेकिन किराया दुगुना होने के कारण उनका रूझान अभी प्राईवेट लग्जरी बस सेवाओं की तरफ है।

जानकारी में रहे कि राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम ने जयपुर से बीकानेर के लिए नई वोल्वो सेवा शुरू की है। सुपर लग्जरी बस शाम छह बजे जयपुर से रवाना होगी। बस सीकर, रतनगढ़ होते हुए रात 11 बजे बीकानेर पहुंचेगी। यह बस अगले दिन सुबह पांच बजे बीकानेर से रवाना होकर सुबह दस बजे जयपुर पहुंच जाएगी। बस का जयपुर से बीकानेर किराया 715 रुपए, जयपुर से सीकर का किराया 245 रुपए व जयपुर से रतनगढ़ का किराया 435 रुपए निर्धारित किया है।

बीकानेर : यूथ कांग्रेस के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत

बीकानेर : एसपी ने दो दिन के अंतराल में बदल दिये कई थानेदार

डोलची मार खेल : पानी की मार से पीठ लाल, फिर भी चेहरे पर खुशी की लाली, देखें वीडियो

बीकानेर में होगा ये अनूठा आयोजन, 21 तरह के रोटे का लगेगा भोग

बीकानेर में फिर बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular