Tuesday, January 28, 2025
Hometrendingबीकानेर जिले की बॉडीबिल्डिंग टीम का चयन 18 जनवरी को 

बीकानेर जिले की बॉडीबिल्डिंग टीम का चयन 18 जनवरी को 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com आगामी 20-21 जनवरी कोटा में आयोजित होने वाली सीनियर मि. राजस्थान तथा 28 जनवरी को भरतपुर में आयोजित होने वाली जूनियर मि. राजस्थान और मास्टर्स राज्य स्तरीय बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता के लिण्‍ बीकानेर जिले की टीम का चयन 18 जनवरी को शाम 6 बजे स्थानीय मरुधर जिम में चयन स्पर्धा द्वारा किया जायेगा।

बीकानेर जिला बॉडी बिल्डिंग संघ के अध्यक्ष अरुण व्यास ने बताया कि बॉडी बिल्डिंग के साथ मेन्श स्पोर्ट्स फिजिक, मेन्स फिटनेस फिजिक, मेन्स क्लासिक फिजिक, मास्टर्स तथा वुमैन फिटनेस फिजिक के लिए अलग-अलग भार वर्गों से टीम का चयन किया जायेगा।

जिला संघ के सचिव आशुतोष स्वामी ने बताया की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक खिलाड़ियों को चयन स्पर्धा के लिए निर्धारित समय 18 जनवरी शाम 6 बजे रजिस्ट्रेशन एंव बॉडी वेट के लिए आवश्यक रूप से पहुंचना होगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular