Friday, May 3, 2024
Homeबीकानेरबीकानेर : 35वां मूंधड़ा पुरस्कार का जिलास्तरीय आयोजन 12 जनवरी को

बीकानेर : 35वां मूंधड़ा पुरस्कार का जिलास्तरीय आयोजन 12 जनवरी को

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com माहेश्वरी समाज के मेधावी छात्र/छात्राओं के उत्साहवर्धन हेतु विगत वर्षों की भांति 35वें वर्ष भी ‘‘सेठ गिरधरदास जनमोहनदास मूंधड़ा पुरस्कार (माहेश्वरी समाज) का बीकानेर जिलास्तरीय आयोजन दिनांक 12 जनवरी, 2020 (रविवार) दोपहर 1 बजे को किया जा रहा है।

प्रेस-विज्ञप्ति जारी करते हुए मण्डल के मीडिया प्रभारी पवन राठी ने बताया कि पुरस्कार वितरण समारोह की व्यवस्थाओं हेतु एक विशेष बैठक का आयोजन आज मण्डल कार्यालय में किया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए मण्डल के अध्यक्ष नारायण बिहाणी ने बताया कि कार्यक्रम सम्बन्धी सभी तैयारियां पूर्ण हो चुकी है। बीकानेर के अलावा नोखा, श्रीडूंगरगढ़, कोलायत, खाजूवाला, लूणकरणसर, नापासर आदि स्थानों से फाॅर्म प्राप्त किये जा चुके है तथा सभी कार्यकत्र्ताओं को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान कर दिये गये है।

बीकानेर : अन्तरराष्ट्रीय ऊंट उत्सव पर रंगारंग सांस्कृतिक संध्या, दर्शक सुर से सुर मिलाने लगे

मण्डल उपाध्यक्ष किशन चाण्डक के अनुसार यह कार्यक्रम इस वर्ष म्यूजियम सर्किल स्थित टाऊन हाॅल में आयोजित किया जायेगा। मण्डल मंत्री गोपाल कृष्ण मोहता के अनुसार पुरस्कार वितरण समारोह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमान् भंवरसिंह भाटी (उच्च शिक्षा मंत्री, राजस्थान सरकार), प्रमुख अतिथि श्रीमान् जयदीप बिहाणी (अध्यक्ष सेठ गिरधारीलाल बिहाणी सनातन धर्म शिक्षा ट्रस्ट, श्रीगंगानगर), कार्यक्रम अध्यक्ष नोखा निवासी श्री श्रीनिवास झंवर, स्वागताध्यक्ष श्रीमान् शशीमोहन मूंधड़ा (उद्योगपति एवं समाजसेवी) व मुख्य वक्ता के रूप में डाॅ. अनन्त कुमार राठी (एम.डी. न्यूरो सर्जन) असिस्टेंट प्रोफेसर पी.बी.एम. हाॅस्पीटल शामिल होंगे।

श्री सूरज बाल बाड़ी स्कूल में ‘कलरव’ की धूम, अतिथि बोले- शिक्षा ही गहना…

बीकानेर : 27वां अन्तरराष्ट्रीय ऊंट उत्सव, देसी-विदेशी सैलानियों के थिरके पांव, ऊंट भी नाचा …

मण्डल के शिक्षामंत्री मनोज बिहाणी के अनुसार इस सम्मान समारोह में सैकेण्डरी, सीनीयर सैकेण्डरी, स्नातक व स्नातकोत्तर के अलावा प्रोफेशनल कोर्स जैसे- सीए, आईसीडब्ल्यूए, सीएस, एमबीए, बीई, बीटेक, एमबीबीएस, एमएस एमडी, बी-फार्मा, एम-फार्मा, एलएलबी, एलएलएम, पीएचडी, बीएड, एमएड इत्यादि में समाज को गौरवमय स्थान प्रदान करने पर दिया जा रहा है। आज की विशेष बैठक में कार्यकारिणी मण्डल के भवानी शंकर राठी (कालूजी), रामकुमार राठी, राजेश बिन्नाणी, गोपाल कृष्ण मोहता, किशन चाण्डक, दाऊ बिन्नाणी, नारायण बिहाणी, रामकिशन राठी, मगनलाल चाण्डक, मनोज बिहाणी, राजेश झंवर आदि सभी सदस्य उपस्थित थे।

बीकानेर : जिले में टिड्डी से हुए फसल खराबे के मुआवजे का भुगतान सोमवार से- कलक्टर गौतम

मौसम अलर्ट : आज-कल दिक्‍कत नहीं, सोम को बारिश-ओले…

हरि नारायण महाराज की ’अपनी अदालत’चलती थी…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular