








बीकानेर Abhayindia.com राजस्थान शिक्षक संघ(प्रगतिशील)प्रदेश आह्वान पर शिक्षकों की समस्याओं को लेकर आंदोलन के प्रथम चरण में गुरुवार को जिले की सभी उपशाखाओं की ओर से उपखंड अधिकारियों के माध्यम से राज्य सरकार को ज्ञापन दिया गया। इसके जरिए तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण की मांग उठाई गई। बीकानेर तहसील में प्रदेश महामंत्री यतीश वर्मा, अध्यक्ष अजय भाटी, गुरुप्रसाद भार्गव,अनिल वर्मा के नेतृत्व में उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया गया।
इसी तरह श्रीडूंगरगढ़ में अध्यक्ष जयप्रकाश कस्वा, बीरबल, महावीर और रजनी के नेतृत्व में,श्री कोलायत में जिलामंत्री गोविंद भार्गव और तहसील मंत्री हरीश वर्मा के नेतृत्व में,नोखा- पांचू में तहसील अध्यक्ष गोवर्धन सिंह चौधरी के नेतृत्व में,खाजूवाला में तहसील अध्यक्ष सुरेश सैनी ओर बंशीधर, शिवराज,रमेश और राजकुमार के नेतृत्व में उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। जिलाध्यक्ष आनंद पारीक ने बताया कि सरकार ने मांगे नहीं मानी तो आंदोलन को ओर तेज किया जाएगा।





